उत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून की वापसी के साथ ही बारिश का सिलसिला बंद हो गया है. हालांकि, आज यानी 11 अक्टूबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, देश की राजधानी समेत देश के अधिकतर राज्यों में आसमान साफ होने के साथ धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो बिहार के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी बुधवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा. 12 अक्टूबर को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. लखनऊ में आज सुबह के वक्त कोहरा रहेगा और दिन के वक्त आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेगा.
अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज तटीय कर्नाटक, उत्तरी केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. साथ ही, पश्चिमी हिमालय, गोवा और रायलसीमा में हल्की बारिश संभव है.