scorecardresearch
 

'कब्जे में लिए गए इजरायली शिप पर सभी भारतीय सुरक्षित', खास बातचीत में बोले ईरान के राजदूत

ईरानी दूत ने इजराइल पर हमले पर भी बात की और कहा, 'हमारा मकसद यह साबित करना था कि इजराइल कमजोर है.' उन्होंने कहा कि ईरान पर हमला करने के दो प्राथमिक लक्ष्य हैं - "एक संदेश भेजना और उनकी सैन्य क्षमता को नष्ट करना".

Advertisement
X
ईरान के राजदूत इराज इलाही
ईरान के राजदूत इराज इलाही

भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने मंगलवार को इंडिया टुडे टीवी को बताया कि ईरानी सेना द्वारा कब्जे में लिए गए इजरायली-लिंक्ड कंटेनर शिप पर सवार सभी 17 भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं. जहाज के चालक दल को हिरासत में नहीं लिया गया है और वे जब चाहें जहाज छोड़कर वापस लौट सकते हैं.

ईरानी दूत के मुताबिक, फारस की खाड़ी में मौसम की स्थिति अच्छी नहीं है और मौसम साफ होते ही शिप पर मौजूद भारतीयों को घर भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ईरान के अधिकारियों ने विदेश मंत्रालय को सूचित किया कि मौसम की स्थिति में सुधार होने पर भारतीय नागरिकों को घर भेज दिया जाएगा और शिप तक पहुंचने के लिए नाव का इस्तेमाल किया जा सकता है. इराज इलाही ने यह भी कहा कि ईरान ने रूस, पाकिस्तान और फिलीपींस को भी जानकारी दी है कि शिप पर उनका चालक दल सुरक्षित है. 

ईरानी दूत ने इजराइल पर हमले पर भी बात की और कहा, 'हमारा मकसद यह साबित करना था कि इजराइल कमजोर है.' उन्होंने कहा कि ईरान पर हमला करने के दो प्राथमिक लक्ष्य हैं - "एक संदेश भेजना और उनकी सैन्य क्षमता को नष्ट करना".

Advertisement

इराज इलाही ने कहा कि ईरान और इजराइल के बीच दूरी के बावजूद हम आसानी से उनके क्षेत्र तक पहुंच सकते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इजराइल ईरानी हमले से हुए नुकसान की मात्रा को छिपाने की कोशिश कर रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement