
Indian Railways: कोरोना की रफ्तार धीमी होने के साथ ही रेलवे (Railways) की रफ्तार तेज हो गई है. भारतीय रेलवे लगातार अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई ट्रेनों का संचालन कर रहा है साथ ही कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किए जा रहे हैं. यदि आप भी ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए इन बदलावों के बारे में जानना बेहद जरूरी है. फिलहाल रेलवे ने आनंद विहार मालदा ट्रेन (Anand Vihar Malda Special Train) का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है.
ट्रेन संख्या 03436 आनंद विहार- मालदा टाऊन समर स्पेशल ट्रेन का ये बदला हुआ समय 3 अगस्त 2021 से लागू होगा. बता दें कि कुछ स्टेशनों पर ही समय में बदलाव किया गया है. बिहार के करीब चार स्टेशन जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर और कहलगांव स्टेशन पर ट्रेन का आने और जाने के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है. बाकी सारे दिशा-निर्देश पहले जैसे ही रहेंगे.

पुणे लखनऊ के बीच अक्टूबर तक दौड़ेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए पुणे-लखनऊ जंक्शन-पुणे के बीच सपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ट्रेन संख्या 02099 पुणे लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर तक हर मंगलवार को पुणे से सुबह 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन रात 3.40 पर भोपाल और इसके बाद दोपहर 1.15 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंचेगी.
इसी के साथ ही ट्रेन संख्या 02100 लखनऊ जंक्शन पुणे स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर तक हर बुधवार लखनऊ स्टेशन से शाम 4.20 मिनट पर चलेगी और अगले दिन रात को 2.55 मिनट पर भोपाल और फिर शाम 6.45 मिनट पर पुणे स्टेशन पहुंचेगी.