अफगानिस्तान में जारी हलचल के बीच बुधवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने रूसी समकक्ष निकोलाई पेत्रुशेव से मुलाकात की. दोनों के साथ अन्य कई अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे, जिसमें कई अहम विषयों पर बातचीत हुई.
मुलाकात के बाद अजित डोभाल ने कहा कि निकोलाई पेत्रुशेव से मिलकर काफी अच्छा लगा, अफगानिस्तान को लेकर गंभीर चर्चा की गई. वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि, भारत और रूस के डेलिगेशन के बीच अहम बैठक हुई. इस दौरान दोनों देशों ने अफगानिस्तान के मसले पर चर्चा की.
अफगानिस्तान में तालिबान का राज आने के बाद भारत की ओर से सभी प्रमुख साथी देशों के साथ चर्चा की जा रही है. रूस के साथ चर्चा भी इसी कड़ी में है. रूसी एनएसए निकोलोई अपने भारत दौरे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
#WATCH | A delegation-level meeting of National Security Advisors between India & Russia underway in Delhi pic.twitter.com/YwjYH9Q1VF
— ANI (@ANI) September 8, 2021
आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 24 अगस्त को फोन पर बात हुई थी. तब दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान के मसले पर बात की थी. रूस लगातार तालिबान के साथ संपर्क में है, तालिबान ने अपनी सरकार गठन के कार्यक्रम में रूस को न्योता भी दिया है.
ऐसे में अमेरिका की वापसी के बाद तालिबान का अफगानिस्तान में आना, अब वहां पर अपनी सरकार बनाना इस क्षेत्र के लिए काफी अहम है. रूस पहले भी भारत के साथ आतंकवाद समेत अन्य मसलों पर एक साथ खड़ा दिखा है.
भारत की ओर से अभी तक तालिबान को लेकर कोई खुली नीति जाहिर नहीं की गई है. भारत ने अभी वेट एंड वॉच का मोड अपनाया हुआ है. हालांकि, दोहा में तालिबान और भारत के बीच एक आधिकारिक मुलाकात ज़रूर हुई है जिसमें भारतीयों को निकालने को लेकर चर्चा हुई थी.