scorecardresearch
 

Healthgiri Awards: विजेताओं को PM मोदी ने दी बधाई, इंडिया टुडे ग्रुप की पहल को सराहा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हेल्थगीरी अवॉर्ड्स 2021 ऐसे उत्कृष्ट प्रयासों को सम्मानित करने और उनके काम को उजागर करने के लिए इंडिया टुडे का एक सराहनीय प्रयास है.'

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'बदलाव लाने वालों का सम्मान करता है इंडिया टुडे ग्रुप'
  • नियमित अभ्यास के लिए इंडिया टुडे ग्रुप की सराहनाः PM मोदी
  • हेल्थगीरी अवॉर्ड्स ने कोरोना वॉरियर्स के प्रयासों को सम्मानित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को Healthgiri Awards के माध्यम से स्वच्छता से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक के विभिन्न क्षेत्रों में जमीनी स्तर के बदलाव करने वालों को सम्मानित करने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप की पहल की सराहना की.

पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'मैं हेल्थगीरी अवॉर्ड्स 2021 के विजेताओं को बधाई देना चाहता हूं. मैं हर साल 2 अक्टूबर को चाहे वह स्वच्छता हो या अब स्वास्थ्य सेवा, जमीनी स्तर पर बदलाव लाने वालों को सम्मानित करने के उनके नियमित अभ्यास के लिए इंडिया टुडे ग्रुप की भी सराहना करना चाहूंगा.'

कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप की पहल की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'वैश्विक महामारी COVID-19 के माध्यम से, असाधारण व्यक्ति और संगठन इस अवसर पर पहुंचे और महामारी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत किया. हेल्थगिरी अवॉर्ड्स 2021 ऐसे उत्कृष्ट प्रयासों को सम्मानित करने और उनके काम को उजागर करने के लिए इंडिया टुडे का एक सराहनीय प्रयास है.'

इंडिया टुडे हेल्थगीरी अवॉर्ड्स 2021 ने कोरोना वॉरियर्स के अग्रणी प्रयासों को सम्मानित किया, जिन्होंने कोविड -19 महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व किया.

Advertisement

हेल्थगीरी अवॉर्ड्स 2021, इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड्स का नया संस्करण है, जो हर साल गांधी जयंती पर आयोजित किया जाता है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को दिल्ली में इंडिया टुडे हेल्थगीरी अवार्ड्स 2021 को संबोधित किया.

 

Advertisement
Advertisement