तमिलनाडु के मयिलादुथुराई में पुलिस स्टेशन के बाहर एक आत्मदाह करने जा रहे फरियादी को बचाने की कोशिश में हेड कांस्टेबल के हाथ गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को तत्काल जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें तिरुवरूर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पुलिस के अनुसार, अबायबलपुरम निवासी कलियाचेलवन पिछले महीने संपत्ति विवाद से संबंधित एक शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन आया था. शनिवार को शिकायत पर चल रही जांच के सिलसिले में उसे बुलाया गया था, लेकिन वह तय समय से पहले पहुंच गया. गुस्से में उसने खुद को आग लगा ली. हेड कांस्टेबल राजा ने तुरंत पानी डालकर उसे बचाने की कोशिश की, जिस दौरान उनके हाथ जल गए.
दोनों को तत्काल जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के अनुसार, कलियाचेलवन 30% और हेड कांस्टेबल राजा के हाथ 15% जल गए हैं. जिला एसपी स्टालिन ने बताया कि दोनों को बेहतर इलाज के लिए तिरुवरूर अस्पताल रेफर किया गया है.
पुलिस अधिकारी ने कहा, "फरियादी पैसे उधार लेने के विवाद में शामिल था, जिसकी जांच एक विशेष उप-निरीक्षक कर रहा था. इसका कुछ हिस्सा वापस भी किया गया था. हमें नहीं पता कि वह पहले क्यों आया. हम इस मामले की आगे जांच करेंगे."
एसपी ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश में एक इंस्पेक्टर भी घायल हुआ था. पुलिस इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है.