scorecardresearch
 

नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी लुथरा ब्रदर्स को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लेगी गोवा पुलिस, नहीं जाएगी थाईलैंड

गोवा के अरपोरा स्थित नाइटक्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत के मामले में फरार लुथरा ब्रदर्स अब भारत लौट रहे हैं. थाईलैंड में अवैध रूप से रहने के आरोप में हिरासत में लिए गए दोनों भाइयों को डिपोर्ट किया जा रहा है. वे कल सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से गोवा पुलिस उन्हें कस्टडी में लेगी.

Advertisement
X
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के दोनों आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को फुकेट में पकड़ा गया है. (Photo: ITG)
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के दोनों आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को फुकेट में पकड़ा गया है. (Photo: ITG)

गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित नाइटक्लब में लगी भीषण आग के मामले में फरार चल रहे लुथरा ब्रदर्स की भारत वापसी अब तय हो गई है. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद क्लब के मालिक सौरभ लुथरा और गौरव लुथरा देश छोड़कर फरार हो गए थे. दोनों भाइयों को अब थाईलैंड से डिपोर्ट किया जा रहा है और वे कल सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर गोवा पुलिस पहले से मौजूद रहेगी और दोनों भाइयों को वहीं से कस्टडी में ले लिया जाएगा. इसके बाद उन्हें दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा, जहां गोवा पुलिस उनकी ट्रांजिट रिमांड मांगेगी. अदालत से अनुमति मिलने के बाद दोनों आरोपियों को गोवा ले जाया जाएगा. गोवा पुलिस इस मामले में थाईलैंड नहीं गई है, बल्कि पूरी प्रक्रिया डिपोर्टेशन के जरिए की जा रही है.

यह भी पढ़ें: गोवा अग्निकांड: मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स पर कसा शिकंजा, थाईलैंड से भारत लाने की प्रक्रिया तेज

इस बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भी तेजी दिखाते हुए अपनी एक टीम थाईलैंड के फुकेत भेजी थी, ताकि लुथरा ब्रदर्स की जल्द भारत वापसी सुनिश्चित की जा सके. जांच एजेंसियों के अनुसार, आग लगने की घटना के कुछ ही घंटों बाद दोनों भाई भारत से फरार हो गए थे.

Advertisement

लूथरा ब्रदर्स का पासपोर्ट रद्द किया गया

थाई अधिकारियों ने पिछले सप्ताह दोनों को हिरासत में लिया था, जब यह सामने आया कि वे थाईलैंड में अवैध रूप से रह रहे थे. केंद्र सरकार द्वारा उनके भारतीय पासपोर्ट सस्पेंड किए जाने के बाद उनका वहां रहना गैरकानूनी हो गया था.

एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास थाई प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है. दूतावास ने दोनों भाइयों को इमरजेंसी सर्टिफिकेट यानी एकतरफा यात्रा दस्तावेज जारी किए हैं, जिससे डिपोर्टेशन की प्रक्रिया पूरी हो सकी.

यह भी पढ़ें: गोवा क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स अब बैंकॉक के इमिग्रेशन सेंटर में, ट्रैवल सर्टिफिकेट के बाद भारत लाया जाएगा

भारत-थाईलैंड में प्रत्यर्पण संधि

हालांकि भारत और थाईलैंड के बीच 2015 से प्रत्यर्पण संधि मौजूद है, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस मामले में प्रत्यर्पण नहीं, बल्कि स्थानीय कानूनों के तहत डिपोर्टेशन की प्रक्रिया अपनाई गई है, जो अपेक्षाकृत तेज मानी जाती है. अब दोनों भाइयों से गोवा पुलिस कड़ी पूछताछ करेगी और अग्निकांड से जुड़े तथ्यों की जांच आगे बढ़ाई जाएगी.

गोवा नाइट क्लब की घटना के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट की गोवा बेंच ने अवैध क्लबों और बन रहे स्ट्रक्चर और कमर्शियल एंटरप्राइजेज पर स्वत: संज्ञान लिया है, सरकारी अथॉरिटीज को 8 जनवरी तक जवाब देना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement