scorecardresearch
 

Snowfall Updates: बर्फ की आगोश में पहाड़, उत्तराखंड से कश्मीर तक बर्फबारी-ठंड-शीतलहल का प्रहार

Snowfall in India: उत्तराखंड से लेकर कश्मीर तक पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी (Heavy Snowfall) हो रही है. जम्मू कश्मीर में पारा माइनस 7 डिग्री तक लुढ़क गया है तो वहीं उत्तराखंड में चुनावी गर्माहट के बीच पहाड़ों पर भारी बर्फबारी ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बर्फबारी के चलते शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ा है.

Advertisement
X
Snowfall and Rainfall Latest Updates
Snowfall and Rainfall Latest Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश के पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी
  • वैष्णो देवी में बर्फबारी का सिलसिला जारी
  • श्रीनगर ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर

Snowfall in India Latest Updates: जनवरी के महीने में उत्तर भारत के लोग ठंड से थर्रा रहे हैं. देश के मैदानी इलाकों में जहां कंपकंपाने वाली सर्दी पड़ रही है वहीं, पहाड़ी इलाके बर्फ से जम गए हैं. उत्तराखंड से लेकर कश्मीर तक पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी (Heavy Snowfall) हो रही है. जम्मू कश्मीर में पारा माइनस 7 डिग्री तक लुढ़क गया है तो वहीं उत्तराखंड में चुनावी गर्माहट के बीच पहाड़ों पर भारी बर्फबारी ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बर्फबारी के चलते शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ा है.

उत्तराखंड का मशहूर पर्यटन स्थल माना जाने वाला औली पूरी तरह से बर्फ की आगोश में है. पिछले तीन दिनों से औली में जमकर बर्फबारी हो रही है. एक तरफ जहां बर्फबारी से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है तो वहीं, पर्यटकों का हिल स्टेशन पहुंचने का सिलसिला जारी है. 

बदरीनाथ धाम में भी बर्फ की करीब तीन इंच मोटी चादर बिछी है. पेड़-पौधे-घर-मकान सब पूरी तरह से बर्फमय हो गए हैं बस्तियों में घरों की जगह सिर्फ सफेद चादर देखने को मिल रही है. वहीं, चमोली जिले में ऊंची पहाड़ियों पर फिर बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आ गई है. पहाड़ी राज्यों के दर्जनों गांव बर्फ और ठंड से प्रभावित हो हैं.

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) की वजह से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. भारी बर्फबारी के साथ ही बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है. IMD के मुताबिक, अगले 2-3 दिन बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.

Advertisement

जम्मू में मां वैष्णो देवी के भवन पर एक बार फिर सफेद चादर चढ़ गई है. त्रिकुट पर्वत पर बसी मां भगवती के दरबार का यह आलौकिक नजारा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मां के जयकारे लगाते हुए भवन में पहुंच रहे श्रद्धालु बर्फबारी को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. 

बागेश्वर में पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फ की मोटी चादर बिछी है तो वहीं मैदानी इलाकों में जमा देने वाली बर्फीली हवाओं (Cold wave) का अटैक लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. जम्मू-कश्मीर में मौसम ने बारिश और बर्फबारी का डबल अटैक किया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, प्रदेश में 24 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी के साथ ठंड का सितम जारी रहेगा. हालांकि, उसके बाद मौसम में सुधार होने का अनुमान है. 

 

Advertisement
Advertisement