scorecardresearch
 

TMC नेता सहजहान शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, ED पर हमले के बाद से हैं फरार

ईडी ने टीएमसी नेता सहजहान शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. जांच एजेंसी ने नोटिस जारी कर सभी एयरपोर्ट और बीएसएफ के साथ साझा कर दिया है.

Advertisement
X
TMC नेता सहजहान शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी. (फाइल फोटो)
TMC नेता सहजहान शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी. (फाइल फोटो)

राशन घोटाला मामले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में छापेमारी करने पहुंची ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम पर टीएमसी नेता के समर्थकों की भीड़ ने हमला कर दिया. 800-1000 लोगों की भीड़ ने ईडी अधिकारियों के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षाबल के जवानों को भी निशाना बनाया और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी.

लुकआउट नोटिस जारी
 

ईडी अधिकारियों पर हमले के पीछे का मास्टरमाइंड टीएमसी नेता सहजहान शेख को माना जा रहा है. अब ईडी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए टीएमसी नेता सहजहान के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. जांच एजेंसी ने इस नोटिस को सभी हवाईअड्डे और बीएसएफ के साथ भी साझा किया है. घटना के बाद से सहजहान फरार है. जांच एजेंसी की शिकायत के आधार पर आरोपी टीएमसी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लुकआउट नोटिस जारी किया है.

छापेमारी करने पहुंची टीम पर किया था हमला

ये घटना उस वक्त की है जब ईडी की टीम राशन घोटाला मामले की जांच के संबंध में टीएमसी नेता सहजहान शेख के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान सहजहान के समर्थकों ने ईडी के अधिकारियों पर हमला कर उनके वाहनों को निशाना बनाया. हमले में 3 अधिकारियों को गंभीर चोटें लगी हैं. अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने उनका मोबाइल फोन, नकदी, पर्स, लैपटॉप भी छीन ले गए. साथ ही भीड़ ने ईडी की टीम के साथ मौजूद सीआरपीएफ के जवानों को भी निशाना बनाया.

ईडी की टीम को निशाना बनाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल में राजनीति भी गरमा गई है. कांग्रेस और बीजेपी लगातार शुक्रवार से कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं, जबकि भाजपा नेता का कहना कि सहजहान शेख का हाल भी ममता के करीब अनुब्रत मंडल जैसा होगा.

Advertisement

TMC ने आरोपों को किया खारिज

सत्तारूढ़ टीएमसी ने आरोपों को खारिज करते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को उकसाया.सहजहान को राज्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का करीबी सहयोगी बताया जाता है. ज्योतिप्रिय मल्लिक को करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया जा चुका है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement