scorecardresearch
 

कनॉट प्लेस में जींस पर चलाई कैंची, CM तीरथ के बयान पर महिला कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कार्यकर्ता जीन्स पहनकर पहुंचीं और वहां पर कैंची से अपनी जींस को काटा.

Advertisement
X
दिल्ली में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन
दिल्ली में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीरथ सिंह रावत के बयान पर बवाल जारी
  • दिल्ली में महिला कांग्रेस ने किया विरोध

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान पर बवाल अभी भी जारी है. शुक्रवार को महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कार्यकर्ता जींस पहनकर पहुंचीं और वहां पर कैंची से अपनी जींस को काटा.

महिला कांग्रेस की ओर से कनॉट प्लेस में नारेबाजी की गई और तीरथ सिंह रावत के खिलाफ पोस्टर-बैनर भी लहराए गए.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के फटी जींस पहनने को लेकर टिप्पणी की थी, उन्होंने कहा था कि महिलाएं इस तरह के कपड़े पहनकर समाज को कैसे संस्कार देना चाहती हैं. इसी बयान को लेकर बीते दिनों से बवाल जारी है. 

आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत के बयान पर बीते दिन भी कई राजनीतिक दलों की महिला सांसदों ने टिप्पणी की थी. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन समेत कई अन्य नेताओं ने तीरथ सिंह रावत की टिप्पणी की निंदा की और इसे एक शर्मनाक बयान बताया.

बयान पर मचे बवाल के बाद तीरथ सिंह रावत ने इस मसले पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि उन्हें जींस नहीं बल्कि फटी जींस से ऐतराज है. मैं किसी के पहनावे पर सवाल खड़े नहीं कर रहा हूं, लेकिन अगर किसी को बुरा लगा है तो मैं क्षमा मांगता हूं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement