scorecardresearch
 

बड़ी राहत: सस्ती होगी रेमडेसिविर की दवा, सरकार ने घटाई कस्टम ड्यूटी

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर सरकार के इस बड़े फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि रेमडेसिविर की आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से ये फैसला लिया गया है.

Advertisement
X
रेमडेसिविर दवा ( फाइल फोटो)
रेमडेसिविर दवा ( फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेमडेसिविर से घटाई गई कस्टम ड्यूटी
  • फैसले से कम होंगे रेमडेसिविर के दाम
  • रेमडेसिविर आपूर्ति बढ़ाने पर जोर

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग काफी ज्यादा हो गई है. आसमान छूते दाम और मार्केट से गायब इस दवा ने सरकार की चिंता तो बढ़ा ही दी है, आम आदमी को भी दर-दर भटकने को मजबूर किया है. बिगड़ती परिस्थितियों को देखते हुए अब केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी गई है. रेमडेसिविर पर कस्टम ड्यूटी घटा दी गई है.

रेमडेसिविर से घटाई गई कस्टम ड्यूटी

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर सरकार के इस बड़े फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि रेमडेसिविर की आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से ये फैसला लिया गया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता है कि कम दाम में सभी तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे. ऐसे में अब रेमडेसिविर API, इंजेक्शन से इंपोर्ट ड्यूटी हटा दी गई है. इससे एक तरफ रेमडेसिविर की सप्लाई बढ़ेगी तो वहीं दूसरी तरफ दाम में भी कमी आएगी. 

सस्ती मिलेगी रेमडेसिविर की दवा

देश में जितने बड़े स्तर पर रेमडेसिविर की काला बाजारी देखने को मिल रही है, अलग-अलग राज्यों में इसकी किल्लत होती दिख रही है, उसे देखते हुए सरकार का ये फैसला काफी निर्णायक बताया जा रहा है और इससे आम आदमी को भी बड़ी राहत मिलने जा रही है. कस्टम ड्यूटी पर दी गई ये राहत इस साल 31 अक्टूबर तक जारी रहने वाली है. वैसे इससे पहले 11 अप्रैल को भी भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी थी. वो फैसला भी देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए लिया गया था. गृहमंत्री अमित शाह ने बताया था कि देश में रेमडेसिविर की कमी नहीं है और निर्यात पर बैन भी सावधानी बरतते हुए लगाया गया.

Advertisement

वैसे रेमडेसिविर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ड्रग निर्माताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. उन्होंने निर्देश जारी किए हैं कि रेमडेसिविर की सप्लाई बढ़ाई जाए और कीमत को भी कम रखा जाए. बताया गया है कि कुछ कंपनियों ने आदेश का पालन करते हुए अपने ब्रांड की कीमत 1,000- 2,700 रुपये के बीच कर दी है. 

देश में बेकाबू कोरोना

देश की कोरोना स्थिति की बात करें तो रिकॉर्डतोड़ मामले लगातार आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 2.95 लाख से अधिक नए केस देखने को मिले हैं, वहीं मौत का आंकड़ा भी 2000 पार कर गया है. कई राज्यों में इस समय नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है, तो कुछ राज्य ऐसे भी हैं जो फिर लॉकडाउन के प्रति अपना विश्वास दिखा रहे हैं. इस लिस्ट में महाराष्ट्र, दिल्ली, झारखंड और राजस्थान जैसे राज्य शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement