scorecardresearch
 

'हर शहीद की अंतिम सांस से लहराता है हमारा झंडा...', आर्मी ने CDS बिपिन रावत को यूं किया याद

इंडियन आर्मी ने बेहद भावुक ट्वीट किया है. ट्वीट के जरिए कहा- “दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत, मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी.” 

Advertisement
X
CDS Bipin Rawat
CDS Bipin Rawat
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जांबाजों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है
  • हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 जांबाजों की गई थी जान

कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश (coonoor chopper crash) में CDS बिपिन रावत (Bipin Rawat) समेत जान गंवाने वाले सभी 13 जांबाजों को आज (10 दिसंबर) अंतिम विदाई दी जा रही है. इस बीच इंडियन आर्मी ने बेहद भावुक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में कहा गया है- “दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत, मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी.” 

एक अन्य ट्वीट में कहा गया- “हमारा झंडा इसलिए नहीं लहराता क्योंकि उसे हवा हिलाती है, ये हर सैनिक की अंतिम सांस के साथ लहराता है जो इसकी रक्षा करते हुए जान दे दिए ” अपने इस ट्वीट में भारतीय सेना ने एक लिंक भी शेयर किया है, जिसपर क्लिक करके लोग सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे सकते हैं. 

इससे पहले गुरुवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हादसे में जान गंवाने वाले सभी 13 मृतकों के पार्थिव शरीर को विमान के जरिए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल ने पहुंचकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अपर्ति की. 

 

शुक्रवार सुबह 11 से 12.30 बजे तक आम नागरिक वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं. इसके बाद दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक सैन्य अधिकारी श्रद्धांजलि देने आएंगे. फिर दोपहर 2 बजे उनके पार्थिव शव को दिल्ली कैंट बराड़ चौक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा.

Advertisement

हेलिकॉप्टर क्रैश में इन लोगों ने गंवाई जान

CDS जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साई तेजा ने जान गंवाई.

Advertisement
Advertisement