आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी से पूछा गया कि जब प्रधानमंत्री गणपति पूजा के लिए सीजेआई के घर गए तब विपक्ष ने उनका बहुत विरोध किया. साथ ही मोदी सरकार के 100 दिनों के कामकाज को लेकर भी विपक्षी पार्टियां हमलावर हैं. जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा कि 'अगर हम 100 दिनों में किए गए काम गिनाने लगें तो दो-तीन शो करने पड़ जाएंगे'.
मनोज तिवारी ने विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों का बारी-बारी जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मैं हैरान था कि गणपति बप्पा का पूजन करने के लिए कुछ लोग विरोध कैसे कर सकते हैं. जबकि इसी देश में यूपीए की सरकारों में चीफ जस्टिस कई पार्टियों में शामिल हुए और बड़े बेतरतीब ढंग से रहे. कोई पूछ नहीं रहा, फिर भी खड़े हैं. संवैधानिक संस्थाओं का एक-दूसरे के प्रति आदर हो, इसमें तो कई सवाल नहीं उठना चाहिए.'
'काम गिनाने के लिए करने पड़ेंगे दो-तीन शो'
उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि 100 दिनों के अंदर लगभग ऐसे काम हुए हैं जिन्हें गिनाने के लिए हमें दो-तीन शो करने पड़ेंगे. आज मैं आपको एक उदाहरण देता हूं. दिल्ली में 20 साल से, अगर माता-पिता न रहें तो उनकी प्रॉपर्टी पर बच्चे का नाम नहीं चढ़ता था. हम सांसद कई दिनों से प्रयास कर रहे थे और उसकी वैधता को ठीक करते हुए हमने इसकी शुरुआत कर दी है. दो दिन बाद हम एक प्रेस कान्फ्रेंस भी करेंगे.'
मनोज तिवारी ने कहा, 'जो वादे किए थे, हमने उन्हें पूरा करने की शुरुआत कर दी है. सबसे बड़ी बात हम जिस दिल्ली में हैं वहां हमारी सरकार नहीं है. हम तो विपक्ष में हैं फिर भी हम 100 दिन के कामकाज का हिसाब देंगे.'
'भाजपा इस तरह के बयानों से बचती रहती है'
रवनीत बिट्टू के राहुल गांधी पर दिए विवादित बयान पर उन्होंने कहा, 'मैंने उनका छोटा सा बयान सुना है. भाजपा इस तरह के बयानों से बचती रहती है लेकिन किन परिस्थितियों में उन्होंने यह बोला है वो मुझे पूरा पता नहीं है इसलिए मैं कमेंट करने में सक्षम नहीं हूं.'
यहां देखें आजतक का खास शो 'हल्ला बोल'