scorecardresearch
 

Bharat Gaurav Trains: टूरिज्म को बढ़ावा देने को चलाई जाएंगी 'भारत गौरव' ट्रेनें, रेल मंत्री ने किया ऐलान

Bharat Gaurav Train: रेलवे मंत्री वैष्णव ने कहा, ''हमने 'भारत गौरव' ट्रेनों के लिए 180 से अधिक ट्रेनों का आवंटन किया है और 3033 कोचों की पहचान की गई है. हम आज से ऐप्लिकेशन लेना शुरू करेंगे. हमें अच्छा रिस्पोंस मिला है. शेयर होल्डर्स ट्रेन को चलाएंगे और रेलवे रखरखाव, पार्किंग और अन्य सुविधाओं में मदद करेगा.'

Advertisement
X
Bharat Gaurav Trains: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
Bharat Gaurav Trains: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रखरखाव समेत अन्य सुविधाओं में मदद करेगा रेलवे
  • प्राइवेट और IRCTC दोनों चलाएंगे भारत गौरव ट्रेनें

Bharat Gaurav Trains: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार को अहम ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि देश में 'भारत गौरव' ट्रेनें (Bharat Gaurav Trains) चलाई जाएंगी. इसका संचालन प्राइवेट और आईआरसीटीसी (IRCTC) दोनों द्वारा ही किया जाएगा. मालूम हो कि पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार अहम कदम उठा रहा है. हाल ही में धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाने के लिए रेलवे ने रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत की है.

रेलवे मंत्री वैष्णव ने कहा, ''हमने 'भारत गौरव' ट्रेनों के लिए 180 से अधिक ट्रेनों का आवंटन किया है और 3033 कोचों की पहचान की गई है. हम आज से ऐप्लिकेशन लेना शुरू करेंगे. हमें अच्छा रिस्पोंस मिला है. शेयर होल्डर्स ट्रेन को चलाएंगे और रेलवे रखरखाव, पार्किंग और अन्य सुविधाओं में मदद करेगा.'' उन्होंने आगे कहा, ''यह पूरी तरह से नया सेगमेंट है. यह कोई रेग्युलर ट्रेन सर्विस नहीं है. 'भारत गौरव' ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है और इसके कई पहलू हैं.''

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ''कोई भी, टूर ऑपरेटर आदि, ट्रेनों के लिए आवेदन कर सकते हैं और उन्हें लीज पर ले सकते हैं और उसे चला सकते हैं. टूर ऑपरेटर किराया तय करेंगे.'' रेल मंत्री ने यह भी कहा कि 'भारत गौरव' ट्रेनें देश की संस्कृति, विरासत को दर्शाने वाली थीम पर आधारित होंगी.

Advertisement

बता दें कि सात नवंबर से श्री रामायाण सर्किट स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है. इसके तहत, 17 दिनों की इस यात्रा में भगवान राम के जीवन से जुड़े अयोध्या, नंदीग्राम, प्रयागराज, शृंगवेरपुर, सीतामढ़ी और चित्रकूट सहित कई प्रमुख स्थान शामिल हैं. सेकंड एसी के लिए 82,950 रुपये प्रति व्यक्ति और फर्स्ट एसी श्रेणी के लिए 1,02,095 रुपये स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन पैकेज लॉन्च किया है. जिसमें एसी होटल में रहने की सुविधा और लजीज शाकाहारी भोजन मिलेगा. साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस समेत कई सुविधाएं शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement