खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहने वाला है. एक तरफ गोरखपुर में पीएम मोदी लोगों को करोड़ों की सौगात देने जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में स्कूल तोड़फोड़ ने विवाद को और ज्यादा बढ़ा दिया है. जानिए मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें-
1. 112 एकड़ का परिसर, 300 बेड... PM मोदी जिस गोरखपुर AIIMS का आज उद्घाटन करेंगे, उसमें क्या है खास?
गोरखपुर में स्थापित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Gorakhpur) का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. 22 जुलाई 2016 को पीएम मोदी ने गोरखपुर एम्स का शिलान्यास किया था. 1 हजार 11 करोड़ रुपये की लागत वाला एम्स गोरखपुर अब बनकर तैयार है.
2. Delhi Riots: दिल्ली दंगों में आरोपी दिनेश यादव दोषी करार, आगजनी-घर में घुसने जैसे आरोप
दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगों के एक मामले में आरोपी को दोषी करार दिया है. 22 दिसंबर को उसकी सजा का ऐलान किया जाएगा. यह आदेश अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र भट की कोर्ट ने सुनाया.
3. MP: धर्मांतरण के आरोप पर हिंदू संगठनों की स्कूल में तोड़फोड़, फेंके गए पत्थर
मध्य प्रदेश के गंजबासौदा शहर के सेंट जोसेफ स्कूल में पिछले कई दिन से विवाद चल रहा है. आरोप है कि यहां पर बच्चों का धर्मांतरण किया गया. अब इसी आरोप के बीच सोमवार को स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया गया, पत्थरबाजी हुई और तोड़फोड़ भी की गई. कहा जा रहा है कि कुछ हिंदू संगठनों ने ये बवाल काटा था.
4. Corona omicron: ओमिक्रॉन वैरिएंट का होने लगा कम्युनिटी स्प्रेड, ब्रिटेन के कई इलाकों में कहर
दुनिया के 38 से ज्यादा देशों में कोरोना ( COVID-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant) के मामले सामने आ चुके हैं. द अफ्रीका में सबसे पहले डिटेक्ट हुए इस वेरिएंट के अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, भारत में भी काफी तेजी से केस मिले रहे हैं. ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है. यहां बिना ट्रैवल हिस्ट्री के भी काफी लोग कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित हो रहे हैं.
5. IND vs SA Kohli: कोहली के लिए बेटी वामिका का पहला बर्थडे होगा खास, पूरी करेंगे 'टेस्ट सेंचुरी'
विराट कोहली के लिए आने वाला दक्षिण अफ्रीका दौरा काफी खास होने वाला है. 13 साल पहले अपना इंटरनेशनल डेब्यू और 10 साल पहले टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में एक खास मुकाम हासिल करने वाले हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला तीसरा टेस्ट भारतीय कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा. विराट अब तक भारतीय टीम के लिए 97 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.