यूपी के सिद्धार्थनगर में बांध टूट गया. बताया जा रहा है कि बूढ़ी राप्ती नदी के तेज गति से बढ़ने के चलते ये बांध टूटा. इसके चलते सैकड़ों गांव में पानी भर गया. फसलें भी डूब गईं. गांव के लोग अपने घरों के सामानों को बचाने के लिए जुट गई हैं.यूपी के मुरादाबाद की पुलिस उत्तराखंड में गैंगस्टर जफर को गिरफ्तार करने गई थी. उस पर 50 हजार रुपए का इनाम था. जब पुलिस उसे पकड़ने के लिए काशीपुर पहुंची, तो टीम को स्थानीय लोगों ने घेर लिया. इसके बाद उनके हथियार छीन लिए गए. उधर, कर्नाटक हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाने वाला है.पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
1) UP: सिद्धार्थनगर में बूढ़ी राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से बांध टूटा, सैकड़ों गांव जलमग्न, फसलें डूबीं
यूपी के सिद्धार्थनगर में बांध टूट गया. बताया जा रहा है कि बूढ़ी राप्ती नदी के तेज गति से बढ़ने के चलते ये बांध टूटा. इसके चलते सैकड़ों गांव में पानी भर गया. फसलें भी डूब गईं. गांव के लोग अपने घर के सामानों को बचाने के लिए जुट गए हैं.
यूपी के मुरादाबाद की पुलिस उत्तराखंड में गैंगस्टर जफर को गिरफ्तार करने गई थी. उस पर 50 हजार रुपए का इनाम था. जब पुलिस उसे पकड़ने के लिए काशीपुर पहुंची, तो टीम को स्थानीय लोगों ने घेर लिया. इसके बाद उनके हथियार छीन लिए गए. इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि मुरादाबाद पुलिस की कार्रवाई के विरोध में क्रॉस फायरिंग भी हुई.
3) हिजाब बैन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज, 10 दिनों तक दोनों पक्षों ने रखीं ये दलीलें
कर्नाटक हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाने वाला है. इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में दस दिन तक सुनवाई चली. दोनों पक्षों की तरफ से कई तरह की दलीलें पेश की गईं, कई तर्क दिए गए. अब कोर्ट उन दलीलों और तर्कों के आधार पर ही अपना फैसला सुनाने वाली है. जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया की तरफ से ये फैसला आने वाला है.
4) चुनावी मोड में पीएम मोदी, गुजरात के बाद हिमाचल दौरा, जनता को मिलेगी ये सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. उनकी तरफ से जनता को कई सौगातें दी जाएंगी. इसमें वंदे भारत ट्रेन से लेकर IIIT तक शामिल हैं. इसके अलावा 1900 करोड़ रुपये के बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला भी रखी जाएगी.
टीम इंडिया का मिशन टी-20 वर्ल्डकप शुरू हो गया है और रोहित शर्मा की अगुवाई में एक्शन जारी है. दूसरी ओर शिखर धवन वाली टीम ने साउथ अफ्रीका को मात दी है. एक साथ इतने खिलाड़ियों की फौज तैयार हो गई है कि सेलेक्टर्स के लिए आने वाले दिनों में टेंशन काफी बढ़ सकती है.