महाराष्ट्र के ठाणे से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी चाकू से घायल कर लिया. यह घटना कल्याण तालुका के वरप इलाके की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.
एजेंसी के मुताबिक, आरोपी की पहचान 41 वर्षीय संतोष पवाले के रूप में हुई है, जबकि मृतका 40 वर्षीय विद्या बताई जा रही है. दोनों पति-पत्नी वरप क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे. यहां देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई. इसी दौरान गुस्से में आकर संतोष ने रसोई में रखा चाकू उठाया और पत्नी पर एक के बाद एक कई वार कर दिए.
पुलिस ने कहा कि जब विद्या की चीखें सुनाई दीं तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा तो विद्या खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी, जबकि संतोष ने भी उसी चाकू से खुद को घायल कर लिया था. आनन-फानन में दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विद्या को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: फाइव स्टार होटल, 2 करोड़ की शादी और अवैध संबंध, नोएडा के IPS के खिलाफ थाने पहुंची पत्नी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि संतोष को अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था, जिसे लेकर दंपती के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. हत्या के बाद आरोपी ने खुद को मारने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान बच गई.
वरप पुलिस ने कहा कि फिलहाल संतोष का इलाज ठाणे शहर के कालवा सिविक अस्पताल में चल रहा है. उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही आरोपी की तबीयत में सुधार होगा, उसे गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जाएगी.