scorecardresearch
 

आनंद दिघे के जीवन पर आधारित फिल्म'धर्मवीर 2' रिलीज... माने जाते हैं एकनाथ शिंदे के गुरु

महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में शुक्रवार को फिल्म धर्मवीर 2 रिलीज हो गई. इस फिल्म के जरिए आनंद दिघे की कहानी को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की कोशिश की गई है, जिसमें उनकी जिंदादिली और संघर्ष को दिखाया गया है. वहीं, शिवसेना में सत्ता संघर्ष से पहले 13 मई 2022 को एकनाथ शिंदे ने धर्मवीर फिल्म रिलीज की थी. वह फिल्म सुपरहिट रही थी.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में धर्मवीर-2 रिलीज.
महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में धर्मवीर-2 रिलीज.

महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में शुक्रवार को फिल्म धर्मवीर 2 रिलीज हो गई. यह फिल्म आनंद दिघे के जीवन पर आधारित है. यह फिल्म आगामी विधानसभा चुनाव से पहले रिलीज हुई है, जो काफी चर्चा में है. इस फिल्म ने कल्याण शहर में एक नई ऊर्जा भर दी है. कल्याण पूर्व शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ ने शिवसैनिकों और महिलाओं के साथ मिलकर फिल्म के पोस्टर पर दूध से अभिषेक किया. इस फिल्म के जरिए आनंद दिघे की कहानी को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की कोशिश की गई है, जिसमें उनकी जिंदादिली और संघर्ष को दिखाया गया है.

कौन थे आनंद दिघे?

आनंद दिघे को बालासाहेब ठाकरे के करीबी सहयोगी और 80 और 90 के दशक में ठाणे जिले के बड़े नेता के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने ठाणे जिले के ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर शिवसेना पार्टी का विस्तार करने का काम किया. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के ठाणे इलाके से आते हैं. शिंदे लगातार बाल ठाकरे के साथ आनंद दिघे का नाम लेते हैं. आनंद दिघे वही शिवसेना नेता थे, जिनकी उंगली पकड़कर एकनाथ शिंदे राजनीति में आगे बढ़े हैं और कनाथ शिंदे के गुरु भी माने जाते हैं. शिवसेना में यह पहला मौका है, जब बालासाहेब ठाकरे के बाद आनंद दिघे का नाम लिया गया है.

धर्मवीर 2 देखने के लिए काफी उत्साहित हैं लोग

वहीं, शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ ने कहा, धर्मवीर आनंद दिघे ने हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के विचारों को लेकर महाराष्ट्र की जनता को न्याय दिलाने का काम किया. जब भी कोई मुसीबत में होता था, चाहे वह मजदूर हो, किसान हो, महिला हो, दिघे साहब आनंद आश्रम के दफ्तर में जाकर न्याय दिलाते थे. इसी के आधार पर धर्मवीर फिल्म बनी, जो सुपरहिट रही. इसके बाद लोग फिर से फिल्म 'धर्मवीर 2' देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. मैं अपने शहर की महिलाओं को मुफ्त में फिल्म दिखाने के लिए लाया हूं.

Advertisement

धर्मवीर 2

दिघे साहब सिर्फ आम लोगों के लिए जिया

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जिस तरह से काम कर रहे हैं, वह आनंद दिघे के पदचिन्हों पर चलते हुए काम कर रहे हैं. दिघे साहब आज भी लोगों के जेहन में याद किए जाते हैं. जब भी महिलाओं पर अत्याचार होता था, दिघे साहब न्याय दिलाते थे. उस समय सोशल मीडिया इतना सक्रिय नहीं था, इसलिए उनका काम लोगों तक नहीं पहुंच पाया. अब इस फिल्म के जरिए दिघे साहब का असली रूप लोगों तक पहुंच रहा है. दिघे साहब ने जो काम किए, उनका संघर्ष, उनका जीवन बलिदान, दिघे साहब ने कभी अपने लिए नहीं जिया. दिघे साहब सिर्फ आम लोगों के लिए जिया. इसलिए लोगों को दिघे साहब पर भरोसा था. लोगों को लगता है कि दिघे साहब को आज भी होना चाहिए था.

13 मई 2022 को रिलीज हुई थी 'धर्मवीर' 

बता दें कि शिवसेना में सत्ता संघर्ष से पहले 13 मई 2022 को एकनाथ शिंदे ने धर्मवीर फिल्म रिलीज की थी. वह फिल्म सुपरहिट रही थी. फिल्म में आनंद दिघे को देखने के बाद वे लोगों के दिलों में बस गए और अब आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आज फिल्म 'धर्मवीर 2' रिलीज होने से शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement