मुंबई के ओशिवारा थाने में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से पुलिसकर्मियों ने दुर्व्यवहार किया था. जिसको को लेकर कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से शिकायत की थी. वहीं अब पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
दरअसल ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अंदर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में मुंबई पुलिस के पांच कर्मियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच (पीई) के आदेश दिए गए हैं. बजरंग दल के पदाधिकारियों ने संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें: हिंदू लड़की के घर में पकड़ा गया मुस्लिम युवक, बजरंग दल ने पीटा, पुलिस बोली- दोनों बालिग, सहमति से मिले
पुलिस उपायुक्त (जोन 9) दीक्षित गेदाम ने शुक्रवार को बांद्रा डिवीजन के एसीपी को सहायक पुलिस निरीक्षक रमेश केंगर और गणेश गायके, उप-निरीक्षक बाबू तोत्रे और दीपक बर्वे, और कांस्टेबल अज़ीम झाड़ी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: पुणे में पेशवाओं के किले में महिलाओं ने पढ़ी नमाज, जमकर बवाल... हिंदू संगठन ने गौमूत्र से किया 'शुद्धिकरण'
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब मंगलवार को एक अलग समुदाय के व्यक्ति द्वारा 11 वर्षीय लड़की के साथ कथित छेड़छाड़ को लेकर हुए विवाद के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंचे थे.