महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए लिस्ट की आधिकारिक घोषणा से पहले अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने अपने उम्मीदवारों को AB फॉर्म बांटना शुरू कर दिया है. कुछ सीटों पर सहमति बनने में देरी के चलते अजित पवार ने कई उम्मीदवारों को टीम का संकेत देते हुए आज अपने आधिकारिक निवास देवगिरी बंगले पर AB फॉर्म सौंपे. जिन उम्मीदवारों को एबी फॉर्म आवंटित किए गए हैं, उनमें से अधिकांश मौजूदा विधायक हैं. उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची कल सुबह घोषित होने की संभावना है. देवगिरी बंगले पर अब तक इन उम्मीदवारों को एबी फॉर्म दिए गए हैं.
राजेश विटेकर - उम्मीदवारी की पुष्टि (उम्मीदवार) लेकिन एबी फॉर्म अभी तक नहीं दिया गया है.
संजय बनसोडे - उदगीर
चेतन तुपे - हडपसर
सुनील टिंगरे - वडगांव शेरी
दिलीप वलसे पाटिल - अंबेगांव
दौलत दरोदा - शाहपुर
राजेश पाटिल - चांदगढ़
दत्तात्रेय भरण - इंदापुर
आशुतोष काले - कोपरगांव
हीरामन खोसकर - इगतपुरी
नरहरि झिरवाल - डिंडोरी
छगन भुजबल - येवला
भरत गावित - नंदुरबार
बाबासाहेब पाटिल - अहमदपुर
नितिन पवार - कलवन
इंद्रनील नाइक - पुसाद
अतुल बेंके - जुन्नार
बालासाहेब अजबे - आष्टी
यशवंत माने - मोहोल
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद महायुति में सीटों पर मंथन तेज हो गया है. माना जा रहा है कि ये विचार विमर्श आखिरी दौर में है. हाल ही में सीटों के बंटवारे को फाइनल रूप देने के लिए दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने अहम बैठक की. यह बैठक करीब ढाई घंटे चली.
इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों डिप्टी सीएम अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक, महायुति के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर 260 सीटों पर सहमति बन गई है. 28 सीटों पर बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच दावे-प्रतिदावे का मामला चल रहा है.
260 सीटों पर बनी सहमति
260 में से बीजेपी के लिए 142 सीटें तय हो गई हैं. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना के लिए 66 सीटें तय हो गई हैं और अजित पवार की एनसीपी के लिए 52 सीटें तय की जा चुकी है. बची हुई 28 सीटों पर दावे-प्रतिदावे का मामला चल रहा है. राज्य विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं.
बीजेपी चाहती है कि वह कम से कम 160 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़े, वहीं शिंदे चाहते हैं कि उनकी शिवसेना 60 से अधिक सीटों पर लड़े. वहीं अजित पवार भी चाहते हैं कि यह आंकड़ा और अधिक बढ़े. हर दल चाहता है कि अगर चुनाव बाद सरकार बने तो उसकी स्थिति मजबूत रहे. अब देखना होगा कि कौन इसमें एडजस्ट करेगा.