नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस ने संसद से सड़कों तक सरकार और ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. अहमदाबाद में कांग्रेस के नेताओं ने पदयात्रा निकाली और आक्रोश जताया. पुलिस ने विरोध को रोका और कई नेताओं को हिरासत में लिया. इसी बीच अहमदाबाद के दस स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई.