दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आज भी प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत ही खतरनाक है और यह स्थिति नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में भी देखने को मिल रही है. सुबह के समय ठंडी हवाओं के साथ दिल्ली में धुंध की मोटी परत फैल गई है जो वायु गुणवत्ता पर बुरा असर डाल रही है. यह प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है खासकर उन लोगों के लिए जो सांस की बीमारियों से पीड़ित हैं. दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि लोगों की सेहत सुरक्षा में रह सके.