scorecardresearch
 

दिल्ली में लगातार 10वें दिन हवा बेहद खराब, कई इलाकों में AQI 400 पार

दिल्ली में रविवार को भी प्रदूषण से राहत नहीं मिली. शहर का औसत AQI 380 दर्ज हुआ, जबकि कई इलाकों में स्तर 'गंभीर' रहा. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा भी जहरीली हवा से जूझ रहे हैं. हालात बिगड़ते देख CAQM ने GRAP के तहत कड़े नियम पहले ही चरणों में लागू कर दिए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के कई इलाके में 400 के पार पहुंचा एक्यूआई का स्तर. (File photo: ITG)
दिल्ली के कई इलाके में 400 के पार पहुंचा एक्यूआई का स्तर. (File photo: ITG)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को भी जहरीली हवा से कोई राहत नहीं मिली. लगातार 10वें दिन एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही. सुबह शहर का औसत AQI 380 दर्ज हुआ, जो शनिवार की तुलना में थोड़ा अधिक था. कई क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया, जिससे लोगों की सांस लेना और मुश्किल हो गया है.

सुबह 7:15 बजे जहांगीरपुरी का AQI 438 दर्ज हुआ, जो गंभीर श्रेणी में है. बवाना (431), आनंद विहार (427) और अशोक विहार (421) जैसे प्रदूषण हॉटस्पॉट भी गंभीर स्तर पर बने रहे. इन आंकड़ों से साफ है कि दिल्ली के कई इलाकों में हवा बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ें: करोड़ों के घर, लेकिन हवा जहरीली... क्या AQI आपके घर की कीमत घटाएगा?

दिल्ली से सटे एनसीआर में भी हालात डराने वाले हैं. नोएडा का AQI 396 रहा, जो गंभीर श्रेणी की ओर बढ़ रहा है. ग्रेटर नोएडा का AQI 380 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा. गाजियाबाद 426 AQI के साथ गंभीर श्रेणी में बना रहा.

गुरुग्राम (286) और फरीदाबाद (228) की हवा थोड़ी बेहतर जरूर रही, लेकिन दोनों शहर 'खराब' श्रेणी में दर्ज किए गए. सुबह के वक्त NCR में हल्की धुंध भी छाई रही, जिससे दृश्यता और हवा की गुणवत्ता दोनों प्रभावित हुईं.

Advertisement

CAQM ने कड़े किए नियम, GRAP में बड़े बदलाव

बिगड़ते हालात को देखते हुए शनिवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप नियमों को और सख्त करते हुए कई प्रतिबंधों को पहले चरण में ही लागू करने का फैसला किया. इसका मतलब है कि अब जैसे-जैसे AQI बढ़ेगा, पाबंदियां पहले की तुलना में जल्दी लागू होंगी.

मुख्य कदमों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना शामिल है, ताकि डीजल जनरेटर के इस्तेमाल की जरूरत न पड़े. ट्रैफिक जाम वाले इलाकों में अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती, टीवी-रेडियो- अखबारों के जरिए प्रदूषण अलर्ट जारी करना और CNG और इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाना भी इसमें शामिल है.

यह भी पढ़ें: बद से बदतर होती दिल्ली-NCR की हवा, सांस लेना हुआ मुश्किल, चेक करें अन्य शहरों का AQI

स्टेज-III के नियम लागू किए गए

स्टेज-III के कई नियम अब स्टेज-II में लागू होंगे, जिनमें दिल्ली और एनसीआर के सरकारी और निजी दफ्तरों में वर्किंग आवर्स की व्यवस्था शामिल है. इसी तरह स्टेज-IV के तहत लागू होने वाले 50% स्टाफ उपस्थिति के नियम अब स्टेज-III में लागू होंगे.

दिल्ली सरकार ने भी निजी दफ्तरों को 50% कर्मियों के साथ काम करने और बाकी स्टाफ को वर्क-फ्रॉम-होम की अनुमति देने का निर्देश दिया है. लगातार बिगड़ती हवा के बीच विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं, इसलिए सख्त कदम और भी जरूरी हो गए हैं।.

Advertisement

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement