तेलंगाना में और 15 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये लोग दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में गए थे और वहीं से तेलंगाना लौटे हैं. जब इनका टेस्ट हुआ तो कोरोना पॉजिटिव पाए गए. तेलंगाना में जो लोग भी जमात से लौट कर आए हैं उन्हें और उनके परिजनों को हैदराबाद स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जाकर फौरन टेस्ट कराने को कहा गया था.
तेलंगाना में दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए 6 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है. तेलंगाना सरकार ने बताया था कि सभी 6 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई. सभी 6 मृतक इसी महीने निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में पहुंचे थे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
तेलंगाना सरकार के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण हुई इन 6 मौतों में से 2 की मौत गांधी अस्पताल में हुई. इसके अलावा बाकी लोगों में अपोलो अस्पताल में एक, ग्लोबल अस्पताल में एक, निजामाबाद में एक और गडवाल जिले में एक की मौत हुई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बहरहाल बता दें कि तेलंगाना में कोरोना के 97 केस सामने आए हैं. इनमें 77 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, 14 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं जबकि 6 की मौत हो चुकी है.
फिलहाल, दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज मामले में क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है और आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज मंगलवार को पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दे दिए. इससे पहले मंगलवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद और तबलीगी जमात के अन्य लोगों पर सरकारी निर्देशों के उल्लंघन के लिए महामारी रोग अधिनियम 1897 के अलावा आईपीसी की धारा 269, 270, 271 और 120-बी के तहत केस दर्ज किया है.