scorecardresearch
 

ट्रैक पर इयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए जा रहा था युवक, तभी आ गई ट्रेन... कटकर हुई मौत

दुर्ग में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जाता है कि युवक इयरफोन लगाया हुआ था. जिससे उसे ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया.

Advertisement
X
हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर पड़ा युवक का टिफिन बॉक्स. (Photo: Raghunandan Panda/ITG)
हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर पड़ा युवक का टिफिन बॉक्स. (Photo: Raghunandan Panda/ITG)

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मोबाइल पर गाना सुनते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. यह हादसा पदमनाभपुर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग फाटक के कुछ ही दूरी पर हुआ. मृतक की पहचान विष्णु ठाकुर (18 वर्ष), निवासी जोगी नगर, विद्युत नगर के पास, दुर्ग के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार वह रोज की तरह मजदूरी करने के लिए टिफिन लेकर घर से निकला था. रेलवे ट्रैक के किनारे चलते समय वह कानों में इयरफोन लगाए मोबाइल पर गाना सुनते पैदल काम करने जा रहा था. लेकिन बालोद दुर्ग रेलमार्ग पर एम 869 /आई नबर खम्बे के पास अंतागढ़ से रायपुर जा रही ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी , जिससे ट्रेन के चपेट में आने से कट कर मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगने के बाद युवक करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया. जिससे उसका शव कई हिस्सों में बंट गया.

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन से दूसरी ट्रेन पर पत्थर फेंकती महिला का वीडियो वायरल, लोगों में गुस्सा

हमेशा सुनता था गाना

मौके से उसका टिफिन, मोबाइल चार्जर और केबल ट्रैक के पास बिखरे हुए मिले. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे प्रशासन और पुलिस को खबर दी. डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विष्णु ठाकुर हमेशा काम पर जाते समय मोबाइल से गाने सुना करता था. उसके परिवार में माता-पिता और दो बड़े भाई हैं. विष्णु सबसे छोटा था. यह हादसा पूरे परिवार पर पहाड़ जैसी त्रासदी बनकर टूटा है. पदमनाभपुर थाना पुलिस ने मामले में पंचनामा कार्रवाई पूरी कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

इस घटना ने न केवल युवक के परिवार को प्रभावित किया है, बल्कि पूरे समुदाय को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हम अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत हैं. आगे चलकर हमें इस बात की दिशा में कदम उठाने होंगे कि ऐसी घटनाएं न हों.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement