scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने के बाद के बाद की नहीं है ये तस्वीर, पुराने विज्ञापन की फोटो हो रही वायरल 

अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कथित तौर पर थप्पड़ मारने के आरोप में सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया गया है. लेकिन अब इस घटना के संदर्भ में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें किसी महिला के चेहरे पर इंसानी पंजे के निशान दिख रहे हैं, जैसे किसी ने थप्पड़ मारा हो.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद की कंगना रनौत के चेहरे की तस्वीर है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
इस तस्वीर का कंगना रनौत से कोई लेना-देना नहीं है. ये फोटो एक पुराने विज्ञापन से संबंधित है.

अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कथित तौर पर थप्पड़ मारने के आरोप में सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया गया है.

लेकिन अब इस घटना के संदर्भ में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें किसी महिला के चेहरे पर इंसानी पंजे के निशान दिख रहे हैं, जैसे किसी ने थप्पड़ मारा हो. ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये थप्पड़ पड़ने के बाद ली गई कंगना रनौत के चेहरे की तस्वीर है, जिस पर उंगलियों के निशान देखे जा सकते हैं.

इस फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जाट समाज की बहादुर बेटी ने ऐक्टर कंगना रनौत को जड़ा थप्पड़, गाल पर अगुलीयों के निशान उकेरे गयें. #KanganaRanaut.”

Fact Check

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो कंगना रनौत की नहीं, बल्कि किसी दूसरी लड़की की है. ये  एक पुराने विज्ञापन से संबंधित है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

फोटो को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें coolmarketingthoughts.com नाम की वेबसाइट पर मिली, जिसे वहां मई, 2006 में शेयर किया गया था. इस तस्वीर में महिला का पूरा चेहरा देखा जा सकता है और ये कंगना रनौत नहीं हैं. वायरल तस्वीर और इस वेबसाइट पर छपी तस्वीर की तुलना करने पर ये साफ हो जाता है कि दोनों एक ही हैं.

Advertisement

Fact Check

इस तस्वीर के साथ दो और लोगों की ऐसे ही उंगलियों की निशान के साथ तस्वीरें भी हैं. इन तस्वीरों को यहां मच्छर मारने वाले कीटनाशक स्प्रे बेगॉन का विज्ञापन बताया गया है.

विज्ञापन के पीछे का कॉन्सेप्ट ये है कि कई बार लोग अपने चेहरे पर मच्छर बैठने पर उसे मारने के लिए खुद को थप्पड़ मार बैठते हैं. विज्ञापन के मुताबिक ऐसे में बेगॉन कारगार साबित होता है.

ये तस्वीर हमें विज्ञापन जगत से जुड़ी और भी वेबसाइट्स पर मिली, जिसे यहां भी बेगॉन के 2006 के विज्ञापन अभियान से संबंधित बताया गया है. इस विज्ञापन को मशहूर ऐड एजेंसी एफसीबी उल्का ने डिजाइन किया था.

साफ है, इस तस्वीर का कंगना रनौत से कोई लेना-देना नहीं है. एक पुराने विज्ञापन की तस्वीर को शेयर कर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement