scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: रतन टाटा का आखिरी वीडियो नहीं, ये चार महीने पुराना है

देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का 9 अक्टूबर, 2024 को निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसे रतन टाटा का अंतिम वीडियो बताया जा रहा है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये रतन टाटा का आखिरी वीडियो नहीं है. ये 21 जून, 2024 का गोवा एयरपोर्ट का वीडियो है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का आखिरी वीडियो है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो जून 2024 में पल्लव पालीवाल नाम के सेलिब्रिटी फोटो जर्नलिस्ट ने गोवा एयरपोर्ट में बनाया था.

देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का 9 अक्टूबर, 2024 को निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे. 10 अक्टूबर को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें देश के कई जाने-माने लोग शामिल हुए. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो  वायरल हो गया है, जिसे रतन टाटा का अंतिम वीडियो बताया जा रहा है. इसमें रतन टाटा, वॉकर के सहारे चलते हुए किसी एयरपोर्ट से निकलते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो को “रतन टाटा जी का यह आखिरी वीडियो है, इसके बाद उनको कोई देख नहीं पाया” जैसे कैप्शंस के साथ फेसबुक  और एक्स पर शेयर किया जा रहा है.

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये रतन टाटा का आखिरी वीडियो नहीं है. ये 21 जून, 2024 का गोवा एयरपोर्ट का वीडियो है.

कैसे पता चली सच्चाई?

वीडियो को गौर से देखने पर हमें इसमें फ्लाइट के आगमन-प्रस्थान की जानकारी देने वाला बोर्ड दिखा. यहां 21 जून, 2024 की तारीख लिखी है. साथ ही, यहां कई फ्लाइट्स के नंबर और आगमन के समय की जानकारी भी दी गई है.

 

जब हमने बोर्ड में दिख रहे फ्लाइट्स के नंबरों के बारे में सर्च किया, तो हमें पता चला कि ये सभी फ्लाइट अलग-अलग जगहों से गोवा एयरपोर्ट आती हैं. उदाहरण के तौर पर, फ्लाइट नंबर 6E2329 और UK0881 क्रमशः दिल्ली और बंगलुरु से गोवा तक की उड़ान भरती हैं.

Advertisement

हमने देखा कि वीडियो पर “पल्लव पालीवाल” लिखा हुआ है. खोजने पर हमें इस नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. ये अकाउंट पल्लव पालीवाल नाम के एक सेलिब्रिटी फोटो जर्नलिस्ट का है. इस अकाउंट पर ये वीडियो 10 अक्टूबर को शेयर किया गया था. यहां कैप्शन में लिखा है, “ये आखिरी मौका था जब हमें रतन टाटा दिखे थे.”

हमने पल्लव पालीवाल से संपर्क किया. उन्होंने ने भी इस बात की पुष्टि की कि ये 21 जून, 2024 का गोवा एयरपोर्ट का वीडियो है.

हमें जून 2024 के कई अन्य फेसबुक पोस्ट्स भी मिले जिनमें इसे शेयर किया गया है.

तो क्या ये रतन टाटा का आखिरी वीडियो है?

खोजने पर हमें रतन टाटा का 2 अक्टूबर, 2024, यानी उनके निधन से 7 दिन पहले का एक वीडियो मिला. समाचार एजेंसी आईएएनएस ने दो अक्टूबर, 2024 को इस वीडियो को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था. इस वीडियो में रतन टाटा, स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देते दिखते हैं.

 

कई मीडिया रिपोर्ट्स में रतन टाटा के इस वीडियो को ही उनका आखिरी वीडियो बताया गया है. हालांकि हम स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं कर सकते.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement