
सोशल मीडिया पर किसी महिला के साथ बुरी तरह मारपीट और गाली-गलौज करते शख्स का एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल है. मारपीट के दौरान पीड़िता के पास खड़ी महिलाएं बीच-बचाव की कोशिश करती नजर आती हैं. लेकिन, बर्बरता से पिटाई कर रहा शख्स रुकता नहीं है.
इसे शेयर करने वालों की मानें तो ये एक हिन्दू महिला है, जिसे एक मुस्लिम शख्स बुरी तरह पीट रहा है. वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “एक कटेशर के घर में हिनू युवती की स्थिति. उनके पास बस दो ही विकल्प होते हैं. या तो, मजहब में कन्वर्ट हो जाओ या फिर ये सब झेलने के बाद फ्रिज में पैक हो जाओ.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस घटना में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है. महिला और उसे पीट रहा शख्स पति-पत्नी हैं और दोनों मुस्लिम हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 19 जून, 2025 की एक वीडियो रिपोर्ट में मिला. रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक महिला की पिटाई का ये वीडियो यूपी के हापुड़ का है. शख्स और महिला पति-पत्नी हैं.
इस घटना के बारे में किये गए एक X पोस्ट पर हमें हापुड़ पुलिस ( https://archive.is/v3Xfu ) का कमेन्ट मिला. इसमें मामले को लेकर जानकारी दी गई है कि वीडियो में महिला को पीटने वाला व्यक्ति उसका पति है और दोनों लोग मुस्लिम हैं.
साथ ही, 26 जून को एक X पोस्ट करते हुए हापुड़ पुलिस ने इस मामले में सांप्रदायिक एंगल को खारिज किया है.
अधिक जानकारी के लिए हमने हापुड़ थाने के SHO मुनीष प्रताप सिंह से बात की. उन्होंने मामले में सांप्रदायिक एंगल का खंडन करते हुए बताया कि ये वीडियो एक मुस्लिम दंपती के आपसी झगड़े का है. वीडियो में दिख रही महिला ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा के चलते 5 जनवरी, 2025 को हापुड़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. हालांकि, मुस्लिम दंपती में अब सुलह हो चुकी है और दोनों साथ रहते हैं.
साफ है, एक मुस्लिम दंपती के आपसी झगड़े के वीडियो को फर्जी सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
रिपोर्ट - आशीष कुमार