scorecardresearch
 

सीएम चन्नी ने कहा- पराली से निपटने के लिए सीधे किसानों को पैसा दे केंद्र

चन्नी ने कहा कि परिवर्तन हो गया है पंजाब में. ये सब राहुल गांधी जी ने किया. राहुल जी ऐसे आदमी हैं, जो जिन्हें कुछ नहीं मिला है उसे सबकुछ दे रहे हैं. ये गुरु गोविंद सिंह जी ने कहा था. कांग्रेस आज उसी तर्ज पर काम कर रही है. 

Advertisement
X
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'भारत और पाकिस्तान के लोगों में प्यार है'
  • 'मैंने गृह मंत्री से मिलकर दो बातें की थीं'
  • मैं कप्तान नहीं, सिर्फ प्लेयर हूं- चन्नी

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने एजेंडा आजतक 2021 (Agenda Aajtak21) में शिरकत की. उन्होंने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में कौन होगा सीएम उम्मीदवार, नवजोत सिंह सिद्धू से रिश्ते और कैप्टन अमरिंदर समेत हर मुद्दे पर खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार कौन होगा, क्या सीएम के रूप में सिद्धू स्वीकार होंगे? इस पर चन्नी ने कहा कि ये फैसला जनता को करना है.

किसान कानून वापस होने पर चन्नी ने कहा, '700 लोगों को मारकर, इकॉनोमी को नुकसान पहुंचाकर अगर ये फैसला लिया तो क्या अच्छा किया. आप अगर दूरदर्शी हो तो आपको सोचना चाहिए कि हम क्या फैसला लेने जा रहे हैं और उसका क्या असर होने वाला ह.'

पीएम और गृह मंत्री से मिले तो क्या हुआ?

चन्नी ने कहा, ' मैं पीएम मोदी से मिला था. उन्होंने कहा कि चावल इतना ज्यादा हो रहा है कि संभाला नहीं जा रहा है. मैंने उन्हें सलाह दी और कहा कि आप ऑर्गेनिक खेती पर जाओ. उसके लिए एमएसपी देना पड़ेगा. जितना फसल हम यूरिया डाल कर ले रहे हैं उसकी तुलना में उत्पादन 70 फीसदी हो जाएगा. लेकिन इसके लिए एमएसपी ज्यादा देना पड़ेगा. आप ऑर्गेनिक खेती के लिए एमएसपी का ऐलान करो.'

उन्होंने कहा कि मैं गृह मंत्री अमित शाह से भी मिला था. उनसे दो मुद्दे पर बात हुई थी. पहला किसान कानून और दूसरा कॉरिडोर खोलने के मुद्दे पर. मैं बीएसएफ का दायरा 50 किलोमीटर तक बढ़ाने का विरोध करता हूं और इसे कोर्ट में चैलेंज भी कर रहा हूं. 

Advertisement

पराली संकट पर क्या जवाब दिया चन्नी ने?

जब मुख्यमंत्री चन्नी से पराली जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संकट से निपटने के लिए केंद्र आगे आए और पैसे दे. उन्होंने कहा कि आप इसे किसान पर थोप रहे हो. अगर सरकार पराली जलाने को रोकने के लिए अलग से कुछ पैसे दे तो किसान पराली नहीं जलाएंगे. केंद्र सरकार को एसएसपी के साथ कुछ पैसे पराली के लिए देना चाहिए.

क्या कहा नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में?

सीएम चन्नी ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू हमारे अध्यक्ष हैं.अध्यक्ष को पार्टी की लाइन पर काम करना होता है. जब पार्टी अध्यक्ष कुछ कहते हैं, तो हम उस लाइन पर काम करते हैं. जब कुछ रह जाता है, तो वे फिर कहते हैं, हम फिर उस पर काम करने में जुट जाते हैं. ये आलोचना काफी जरूरी है. कोई भी लोग जो राजनीति में आया है, उसकी सोच होती है, आगे बढ़ने की. सीएम से लेकर पीएम बनने की. अगर आप में सोच नहीं है, तो काम नहीं कर पाएंगे. अगर नवजोत सिंह सिद्धू की सीएम बनने की सोच है, तो उसमें क्या बुरा है. चुनाव में जनता, पार्टी आलाकमान और विधायक तय करेंगे कि कौन सीएम बनेगा. 

Advertisement

क्या आप चुनाव का नाइट वाचमैन बने हैं?

चन्नी से जब पूछा गया कि क्या आने वाले चुनाव में भी वो पंजाब के कप्तान हैं या नाइट वाचमैन बने हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये टीम वर्क है. मैं कप्तान नहीं हूं. सिर्फ प्लेयर हूं. चुनाव में हम सबको मेहनत करनी है. चुनाव पार्टी लड़ती है. पार्टी चुनाव जीतती है. जीत के बाद पार्टी तय करती है कि कौन सीएम बनेगा.

Advertisement
Advertisement