आइकॉनिक होस्ट करण जौहर को कॉफी विद करण के काउच पर बॉलीवुड की कई लव स्टोरीज को सामने लाने के लिए जाना जाता है. चैट शो के अपकमिंग एपिसोड में काउच पर नजर आएंगी शो की डेब्यूटेंट गेस्ट और टैलेंटेड स्टार कियारा अडवाणी. कियारा के साथ होंगे उनके कबीर सिंह यानी वर्सेटाइल एक्टर शाहिद कपूर. इस एपिसोड में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी पर काफी कुछ रिवील होने वाला है.
शादी पर क्या बोलीं कियारा?
चैट शो में करण जौहर बॉलीवुड के क्यूट कपल सिद्धार्थ-कियारा की शादी की अफवाहों के इर्द-गिर्द बात करते दिखाई देने वाले हैं. वहीं कियारा खुले तौर पर स्वीकार करती हैं कि दोनों "करीबी दोस्त से ज्यादा" हैं. जब करण शादी पर सवाल उठाते हैं, तो कियारा बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं कि वह शादी में विश्वास करती हैं. उन्होनें कहा, “मैंने अपने आस-पास सुंदर शादियां देखी हैं, और मैं अपने जीवन में भी ऐसा होते देखना चाहती हूं. लेकिन मैं यह नहीं बताऊंगी कि ऐसा कब हो रहा है."
शाहिद ने दिया कियारा की शादी का हिंट
कियारा की शादी के लिए करण जौहर और शाहिद कपूर अभी से एक्साइटेड दिखे. करण और शाहिद का कहना है कि जब भी शादी होगी वे 'डोला रे डोला' गाने पर एक साथ डांस करेंगे और अपने इंविटेशन को कन्फर्म करेंगे. शाहिद कपूर ने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को गुड लुकिंग कपल बताया. तभी करण जौहर बोले- गार्जियस. बच्चे कमाल के होंगे. कियारा आडवाणी ने शाहिद कपूर को अपना करीबी दोस्त बताया. शाहिद कपूर ने सिद्धार्थ और कियारा की शादी को लेकर हिंट देते हुए कहा- इस साल के आखिर में बड़ी अनाउंसमेंट के लिए तैयार रहें.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने फिल्म शेरशाह में साथ काम किया था. ऑनस्क्रीन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इसी फिल्म से उनका प्यार भी परवान चढ़ा था. तभी से सिद्धार्थ और कियारा साथ में बने हुए हैं. बीच में सिद्धार्थ और कियारा के ब्रेकअप की खबर सामने आई थी. फिर बाद में उनका पैचअप हो गया. रिपोर्ट्स थीं कि करण जौहर ने दोनों का पैचअप कराया था. अब कपल प्यार में है इसका खुलासा तो हो गया. दोनों की शादी इस साल के अंत तक होती है या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा.