How is the josh पर बोले विक्की कौशल, 'मुझे तो ये डायलॉग पसंद भी नहीं आया था'
Vicky kaushal didnt find any intensity initially in his famous dialogue from film Uri विक्की ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ा था और ये डायलॉग मुझे अखर रहा था. मैं इस लाइन को फील नहीं कर पा रहा था. मुझे लगा कि ये किरदार बड़ा कूल बन रहा है क्योंकि मुझे नहीं पता था कि आर्मी कैसे फंक्शन करती है.
विक्की कौशल की फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. इस फिल्म की पीएम मोदी से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम तक तारीफ कर चुकी है. इस फिल्म का खासतौर पर एक डायलॉग 'हाउ द जोश' काफी वायरल हो रहा है. विक्की कौशल इस डायलॉग की सफलता से काफी खुश भी नज़र आए. उन्होंने यहां तक कहा था कि ये डायलॉग सिर्फ एक लाइन भर नहीं रह गई है बल्कि एक इमोशन में तब्दील हो चुकी है. हालांकि विक्की ने जब पहली बार इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी तो उन्हें ये डायलॉग बिल्कुल पसंद नहीं आया था.
विक्की ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ा था और ये डायलॉग मुझे अखर रहा था. मैं इस लाइन को फील नहीं कर पा रहा था. मुझे लगा कि ये किरदार बड़ा कूल बन रहा है क्योंकि मुझे नहीं पता था कि आर्मी कैसे फंक्शन करती है.' विकी ने इस डायलॉग को लेकर नापसंदगी के बारे में डायरेक्टर को भी बताया था लेकिन फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर को पूरा विश्वास था कि ये डायलॉग लोगों के बीच लोकप्रिय होगा. विकी ने कहा - 'मैं डायरेक्टर के साथ बैठा और मैंने उन्हें कहा कि मैं इस डायलॉग को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हूं. लेकिन उन्होंने कहा मैं इस फिल्म में अगर किसी चीज़ को लेकर आश्वस्त हूं तो वो ये डायलॉग है.'
विक्की ने जब इस सीन को शूट किया था तब जाकर उन्हें इस डायलॉग की अहमियत का अहसास हुआ. विकी ने कहा - 'मैं आदित्य के पास गया और उन्हें कहा कि सही लग रहा है. फील आ रही है. यही कारण है कि मैंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट किया था मैं उसे वाकई फील कर पा रहा था क्योंकि सही मायनों में ये मात्र एक डायलॉग नहीं रह गया है.'