अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर रिलीज के 42 दिन बाद भी नॉनस्टॉप कमाई कर रही है. फिल्म ने अब तक भारतीय बाजार में 276.90 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
तानाजी ने कमाए कितने करोड़?
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन का आंकड़ा शेयर किया. उन्होंने लिखा- तानाजी ने 275 करोड़ कमा लिए हैं. बीते हफ्तों में कई नई और बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. इसके बावजूद तानाजी मजबूती से बनी हुई है. जबकि फिल्म लिमिटेड स्क्रीन्स पर बनी हुई है. सातवें हफ्ते में शुक्रवार को तानाजी ने 52 लाख, शनिवार को 63 लाख, रविवार को 74 लाख कमाए.
दिल्ली: CAA को लेकर हुई हिंसा से गुस्से में बॉलीवुड, अनुराग कश्यप बोले- शर्म आती है
#Tanhaji crosses ₹ 275 cr... Has ample stamina, despite new films invading the marketplace week after week + limited screens and shows... [Week 7] Fri 52 lakhs, Sat 63 lakhs, Sun 74 lakhs. Total: ₹ 276.90 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2020
#Tanhaji benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 6
Advertisement₹ 125 cr: Day 8
₹ 150 cr: Day 10
₹ 175 cr: Day 11
₹ 200 cr: Day 15
₹ 225 cr: Day 18
₹ 250 cr: Day 24
₹ 275 cr: Day 42#India biz.
BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2020
तानाजी साल 2020 की अभी तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है. तानाजी ने कबीर सिंह और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है. तानाजी अजय देवगन के करियर की भी बड़ी हिट साबित हुई है.
चॉकलेटी चेहरे वाले शाहिद कपूर को नेगेटिव किरदारों ने बनाया बॉलीवुड में स्टार
बता दें, तानाजी में अजय देवगन के साथ काजोल भी नजर आई थीं. सैफ अली खान ने नेगेटिव रोल निभाया था. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया था. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. ये फिल्म मराठा साम्राज्य के शूरवीर सैनिक तानाजी के साहस और जांबाजी की कहानी को दिखाती है. रिलीज के वक्त तानाजी को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज था जो अब भी बरकरार है. तानाजी अजय देवगन के करियर की 100वीं फिल्म है.