scorecardresearch
 

'कोरियोग्राफर बॉडी पार्ट्स दिखाने को कहते थे, मांगते थे सेक्सुअल फेवर'

साउथ की अभि‍नेत्री श्री रेड्डी ने एक बार फिर टॉलीवुड के दिग्गजों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement
X
श्री रेड्डी
श्री रेड्डी

साउथ की अभि‍नेत्री श्री रेड्डी ने एक बार फिर टॉलीवुड के दिग्गजों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने फेसबुक पर एक के बाद एक पोस्ट कर गंभीर आरोप लगाए. पिछले दिनों श्री रेड्डी ने कास्ट‍िंग काउच का मामला उठाया था. वे इसके विरोध में  फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स के दफ्तर के बाहर टॉपलेस होकर धरने पर बैठक गई थीं.

अब श्री रेड्डी ने जिन लोगों पर सेक्सुअल फेवर मांगने और वादा करके काम न देने का आरोप लगाया है कि उनमें नाम फिल्मकार एआर मुर्गदास, डायरेक्टर प्रोड्यूसर राघव लारेंस, और एक्टर श्रीकांत शामिल हैं. साथ ही एक हालिया पोस्ट में उन्होंने एक्टर और प्रोड्यूसर्स काउंसिल के अध्यक्ष विशाल पर धमकाने का आरोप लगाया है.

एक्ट्रेस का आरोप- मेरा उत्पीड़न हुआ, रेड लाइट एरिया बन चुके हैं फिल्म स्टूडियो

श्री रेड्डी ने लिखा है, "तमिल एक्टर विशाल ने मुझे धमकाया. मैं कॉलीवुड के कई राज उजागर करना चाहती थी. श्री ने गजनी, हॉलिडे जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एआर मुर्गदास सहित डायरेक्टर प्रोड्यूसर राघव लारेंस, और अभिनेता श्रीकांत पर यौन शोषण का आरोप लगाया. श्री रेड्डी ने इन फिल्मी सेलेब्स पर भी सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया है.

Advertisement

रेड्डी ने लिखा इन सभी ने उन्हें फिल्मों में काम देने का वादा किया, बदले उससे सेक्सुअल फेवर मांगा. डायरेक्टर ए आर मुर्गदास के बारे में उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, 'हाय…तमिल डायरेक्टर मुर्गदास जी, आप कैसे हैं, क्या आपको ग्रीन पार्क होटल याद है…हम लोग वेलिगोंडा श्रीनिवास के जरिये मिले थे…आपने मुझे एक रोल का वादा किया था…हमारे बीच खूब…आपने मुझे अब तक रोल नहीं दिया है…आप एक महान शख्स भी है सर…'

एक दूसरे पोस्ट में श्री रेड्डी ने एक्टर श्रीकांत के बारे में लिखा, ''5 साल पहले हैदराबाद के पार्क होटल में सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग की पार्टी शायद आपको याद होगी…जब हमने क्लब में साथ डांस किया था तो आपने मुझसे एक रोल का वादा किया था…याद है आपको.''

कास्टिंग काउच मुद्दे पर ज्वाला गुट्टा ने किया श्री रेड्डी को सपोर्ट

इसके बाद तेलुगु फिल्मों की अभिनेत्री श्री रेड्डी ने कोरियोग्राफर राघव लारेंस पर आरोप लगाया और कहा कि रोल देने के बदले उन्होंने ने भी सेक्सुअल फेवर मांगा था.  श्री रेड्डी ने कहा कि लॉरेंस से जब वह मिली थी तो वह पहले तो उससे प्रभावित हुईं थी लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया. श्री रेड्डी ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि लॉरेंस उनसे उसके बॉडी पार्ट्स दिखाने को कहते और मिरर के साथ रोमांस करने को कहते.

Advertisement
Advertisement