ससुराल सिमर का फेम एक्टर शोएब इब्राहिम बीती रात अपने फैंस से रूबरू हुए. इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक पाकिस्तानी फैन ने शोएब से अजीबोगरीब सवाल पूछा, जिसका एक्टर ने बड़ा ही मजेदार जवाब दे डाला.
फैन ने शोएब से क्या सवाल पूछा?
दरअसल, एक पाकिस्तानी फैन ने शोएब से पूछा- एक मुस्लिम होने के नाते क्या आपको कभी भारत में इंसिक्योरिटी फील हुई? इसके जवाब में शोएब ने कहा- नहीं कभी भी नहीं. मैं एक प्राउड इंडियन मुस्लिम हूं. शोएब इब्राहिम का ये जवाब फैंस का दिल जीत रहा है. सवाल जवाब सेशन में शोएब से ये भी पूछा गया कि उन्हें पत्नी दीपिका कक्कड़ का कौन सा रोल ज्यादा पसंद है, सिमर का या सोनाक्षी का ? जवाब में शोएब ने सिमर को चुना.
View this post on Instagram
बता दें, इसी शो के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी, वहीं शोएब-दीपिका की लव स्टोरी परवान चढ़ी थी. शोएब से एक फैन ने ये भी पूछा कि अगर उनकी शादी दीपिका से नहीं होती तो कौन सी हीरोइन से वे शादी करते? इसका जवाब देते हुए शोएब ने कहा- हीरोइन क्यों अपने लिए हम किसी यूनीक का इंतजार करते बिल्कुल दीपिका जैसी.
सुशांत केस: महेश भट्ट से होगी पूछताछ, आज दोपहर 12 बजे तक थाने पहुंचने का आदेश
अदनान सामी का खुलासा, फ्री में परफॉर्म करने के बदले मिला था अवॉर्ड खरीदने का ऑफर
शोएब और दीपिका टीवी वर्ल्ड के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. शोएब और दीपिका इंस्टा पर साथ में तस्वीरें शेयर करते रहेत हैं. वे सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने से भी नहीं चूकते.