scorecardresearch
 

संजय दत्त की इस फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू, लीड रोल में हो सकते हैं टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की नई फिल्म प्रस्थानम 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. संजय की पत्नी मान्यता दत्त के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले हैं. इसमें संजय ने एक बाहुबली नेता का रोल प्ले किया है. इस बीच संजय ने बताया कि वह अपनी हिट फिल्म खलनायक का सीक्वल बनाने जा रहे हैं.

Advertisement
X
संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ (फोटो: इंस्टाग्राम)
संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ (फोटो: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की नई फिल्म प्रस्थानम 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. संजय की पत्नी मान्यता दत्त के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले हैं. इसमें संजय ने एक बाहुबली नेता का रोल प्ले किया है. संजय ने बताया कि वह अपनी हिट फिल्म खलनायक का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. इसके लिए उनके प्रोडक्शन हाउस ने टाइगर श्रॉफ को भी अप्रोच किया है.

दुबई में एक इवेंट के दौरान संजय ने बताया, ''मैं दूसरों के बारे में नहीं बोल सकता हूं, लेकिन हां हम निश्चित तौर पर खलनायक का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण संजय दत्त एस प्रोडक्शन हाउस के अंडर में किया जाएगा. फिल्म को लेकर अभी हम सिर्फ बातचीत वाली स्थिति पर हैं और फिल्म में लीड रोल के लिए टाइगर श्रॉफ से भी संपर्क किया गया है. चर्चा है कि सीक्वल में टाइगर, जैकी और माधुरी के बेटे की भूमिका में नजर आ सकते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Haq doge toh Ramayan shuru hogi, chhinoge toh Mahabharat! Presenting the official poster of #Prassthanam @prassthanamfilm @sanjayduttsproductions #DevaKatta @m_koirala @apnabhidu @chunkypanday @amyradastur93 @alifazal9 @maanayata @sandy_bhargava @satyajeetdubey

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

View this post on Instagram

Presenting the tilte track of Prassthanam! Watch it now! Link in bio. @m_koirala @apnabhidu @chunkypanday @alifazal9 @amyradastur93 @satyajeetdubey @chahattkhanna @iamdivinaathackur #DevaKatta @maanayata @sandy_bhargava @nh_studioz @sanjaysduttprod @prassthanamfilm @zeemusiccompany #NarendraHirawat @abhijitchawathe @nutcase19 @lovel.arora​ @musheerkhan1 @farhadsamji @adityadevmusic @devnegilive

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

बता दें कि डायरेक्टर सुभाष घई के निर्देशन में बनी ये फिल्म खलनायक साल 1993 में रिलीज हुई थी. इसमें संजय दत्त के अलावा जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े सितारों ने काम किया था. संजय ने आतंकवादी बल्लू, जैकी ने पुलिस ऑफिसर और माधुरी ने गंगा का रोल किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल हुई थी और सितारों के काम को भी सराहा गया था.

इन दिनों संजय के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं जिसमें पानीपत, सड़क 2, तोरबाज, केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्मों का नाम शामिल हैं. इसके अलावा टाइगर की बात करें तो वह अपनी नई फिल्म वॉर के प्रमोशन में बिजी हैं. इसमें वह ऋतिक रोशन के साथ पहली बार काम करते नजर आएंगे. फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement