scorecardresearch
 

इस म्यूजिशियन ने लिखे थे फिल्म दीवार में चलने वाले अंग्रेजी गाने के लिरिक्स

पंचम दा ने अंग्रेजी के कुछ गाने लिखे और गाए भी थे. उनकी लैटिन अमेरिकन एलबम पैंतरा इन्हीं में से एक थी. इस एलबम के गाने रॉक, जैज और फंक से मिलकर बने थे. इतना ही नहीं पंचम दा के लिखे एक अंग्रेजी गाने का इस्तेमाल अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार में किया भी गया था.

Advertisement
X
आर डी बर्मन
आर डी बर्मन

बॉलीवुड के महान संगीतकार राहुल देव बर्मन यानी आर डी बर्मन को दुनिया छोड़े आज 24 साल हो गए हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पंचम दा के नाम से पहचाने जाने वाले आर डी बर्मन ने देश को म्यूजिक का अलग ही मतलब सिखाया था. म्यूजिक में नए एक्सपेरिमेंट, बदलाव और प्रेरणा देने वाले बर्मन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कुछ कमाल के गाने और धुन दिए हैं. उनके काम को आज भी याद किया जाता है और कभी भी उसे भुला पाना फैंस के लिए आसान नहीं होने वाला.

पंचम दा ने सरोद वादक उस्ताद अली अकबर खान और टेबल वादक समता प्रसाद से म्यूजिक की शिक्षा ली थी. पंचम ने अपने करियर में 331 फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया था. उन्हें किसी भी चीज से म्यूजिक बना लेने के लिए जाना जाता था. कहा जाता है कि पंचम दा सपने भी संगीत से जुड़े ही देखते थे और अपने म्यूजिक को परफेक्ट बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने में दो बार नहीं सोचते थे.

Advertisement

पंचम दा ने सिर्फ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि अन्य इंडस्ट्री के लिए काम किया था. उन्होंने अंग्रेजी के कुछ गाने लिखे और गाए भी थे. उनकी लैटिन अमेरिकन एलबम पैंतरा इन्हीं में से एक थी. इस एलबम के गाने रॉक, जैज और फंक से मिलकर बने थे. इतना ही नहीं पंचम दा के लिखे एक अंग्रेजी गाने का इस्तेमाल अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार में किया भी गया था.

अमिताभ की फिल्म का किस्सा-

एक पत्रकार और आर डी बर्मन के बड़े फैन चैतन्य पादुकोण की किताब में लिखी एक कहानी की मानें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार (1975) के एक मुख्य सीन में बजने वाले अंग्रेजी गाने के बोल पंचम दा ने ही लिखे थे.

डायरेक्टर यश चोपड़ा की दीवार (1975) में एक सीन था जहां अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी के किरदार एक बार में मिलते हैं. इस बार में एक अंग्रेजी गाना चल रहा होता है, जिसके बोल थे I'm Falling In Love With A Stranger. चैतन्य के मुताबिक, इस गाने के बोल पंचम दा ने ही लिखे थे.

बता दें कि पंचम दा ने यादों की बारात, शोले, हम किसी से कम नहीं, सत्ते पे सत्ता, रॉकी, गोलमाल संग अन्य कई फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement