scorecardresearch
 

#MeToo के आरोपी गीतकार संग काम करेंगे मणिरत्नम और ए आर रहमान, ट्विटर नाराज

मणि रत्नम, फिल्मी दुनिया के सबसे महान निर्देशकों में से एक हैं. उनकी आने वाली फिल्म पोन्नियिन सेल्वन से बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. हाल ही में खबर आई है कि गीतकार वैरामुथु, मणि रत्नम की इस फिल्म में काम करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने रत्नम और रहमान के इस फैसले की निंदा की है.

Advertisement
X
गीतकार वैरामुथु, मणि रत्नम और ए आर रहमान
गीतकार वैरामुथु, मणि रत्नम और ए आर रहमान

फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम अपनी आने वाली फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म का औपचारिक रूप से ऐलान होना अभी बाकी है. ये पीरियड फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा लिखे गए इसी नाम के महान तमिल उपन्यास पर आधारित होगी. लंबे समय बाद मणिरत्नम अपने प्रोजेक्ट के चलते चर्चा में हैं लेकिन ये फिल्म शुरू होने से पहले ही विवादों का शिकार हो गई है.

दरअसल खबर थी कि इस फिल्म में मणि रत्नम के साथ गीतकार वैरामुथु के साथ काम कर सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, वैरामुथु, फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के लिए 12 गाने लिख रहे हैं, जिन्हें ए आर रहमान कंपोज करेंगे. जहां कुछ फैंस के लिए ये खुशखबरी है वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने मणि रत्नम और रहमान के इस फैसले की निंदा की है क्योंकि वैरामुथु पर कई महिलाओं ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि आखिर मणि रत्नम और रहमान किसी ऐसे इंसान के साथ आखिर कैसे काम कर सकते हैं, जिसका नाम #MeToo मूवमेंट में सामने आ चुका है. साल 2018 में सिंगर चिन्मयी श्रीपदा के साथ ही सात महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के तहत वैरामुथु पर यौन शोषण का आरोप लगाया था लेकिन वैरामुथु ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को झुठला दिया था. इसके अलावा वैरामुथु के समर्थकों ने आरोप लगाने वाली महिलाओं की आलोचना भी की थी.

देखिए लोगों ने मणि रत्नम और ए आर रहमान को क्या-क्या कहा -

बता दें कि फरवरी 2019 में सिंगर चिन्मयी ने ट्विटर पर खुलासा किया था कि उन्होंने राष्ट्रीय महिला परिषद में वैरामुथु के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने ये भी बताया कि वे सिर्फ यही कानूनी रास्ता चुन सकती थीं.

जब से चिन्मयी ने वैरामुथु पर शोषण के आरोप लगाए हैं तभी से उन्हें तमिल फिल्म इंडस्ट्री से बैन कर दिया गया. चिन्मयी को तमिल फिल्म इंडस्ट्री में गाना गाए लगभग एक साल हो गया है. वैरामुथु को फिल्म में काम देने पर लोगों द्वारा जताई गई नाराजगी पर फिलहाल मणि रत्नम और रहमान की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement