अली अब्बास जफर की फिल्म 'भारत' ट्रेलर रिलीज से ही चर्चा में है. ट्रेलर में सलमान खान और कटरीना कैफ की दमदार एक्टिंग को सराहा गया. कटरीना कैफ की खूब तारीफ की जा रही है. कटरीना ने अपनी पिछली फिल्मों में कई हाई-ऑक्टेन स्टंट किए हैं और ये साबित किया है कि वो डांस से लेकर एक्शन तक सब कुछ बहुत आसानी से कर सकती हैं. अब अरबाज खान के शो में पिंच में कटरीना कैफ ने अपने डांस नंबर को लेकर बात की.
उन्होंने कहा- मेरे लिए डांस मेरी जिंदगी का हिस्सा है. डांस नंबर को लेकर मेरा नजरिया थोड़ा सा अलग है. मेरे सॉन्ग्स को मैं आइटम नंबर नहीं समझती. वो आइटम नंबर नहीं है. डांस एक आर्ट फॉर्म है. ये एक एक्सप्रेशन हैं. इन दिनों सभी के पास एक प्लेटफॉर्म है, जिससे वो कुछ भी कह सकते हैं. कभी-कभी हम रोक नहीं पाते हैं और कई बार हम रोकते नहीं हैं और विश्लेषण करते हैं कि क्या इसमें कोई सच्चाई है. हम देखते हैं कि महिलाएं अगर फिल्मों में डांस करती हैं तो उन्हें ऑब्जेक्टिफाइड किया जाता है. यदि आप, एक महिला या एक्ट्रेस के रूप में अगर आपको एक सेकंड के लिए गाने से कोई आपत्ति हो रही है, तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए.
View this post on Instagram
हाल ही में कटरीना ने भारत के सेट से एक तस्वीर शेयर की और शूटिंग के दौरान की एक घटना को बयां किया था. तस्वीर में कटरीना एक क्लासिक 1960 लैंड रोवर को चलाती हुई दिखाई दे रही हैं, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है. फोटो शेयर करते हुए कटरीना ने कहा- वाहन के मालिक को यकीन नहीं था कि मैं लैंड रोवर चला सकती है, जब तक कि मैंने लैंड रोवर को चलाया नहीं और उसे गलत साबित नहीं किया.
कटरीना ने फिल्म के बिहाइंड द सीन को साझा करते हुए कैप्शन दिया, ⭐️🎥 #Bharat ऑन लोकेशन. मेरे बगल वाला इंसान इस क्लासिक 1960 के लैंड रोवर का वास्तविक मालिक है, जिसे यकीन था कि मैं कार को संभाल नहीं सकती, लेकिन मैंने उन्हें यकीन दिलाया मैं ये कर सकती हूं."