बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और बिग बॉस फेम अरमान कोहली की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अरमान कोहली की एक बेहद कीमती घड़ी चोरी हो गई है. उन्होंने पुलिस थाने में कीमती घड़ी चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई है. इससे पहले अरमान के खिलाफ लोनावला पुलिस थाने में छेड़खानी का मामला दर्ज हुआ था. तब अरमान ने सारी रात पुलिस स्टेशन के बाहर रखे हुए बेंच पर लेट कर गुजारी थी. अब अरमान ने लोनावला पुलिस थाने में अपनी बेहद कीमती घड़ी चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई है.
इस वारदात को लेकर लोनावला ग्रामीण पुलिस थाने के जांच अधिकारी संदीप घोरपड़े ने बताया कि अरमान अपने भाई और ड्राइवर के साथ निजी कार से लोनावला से पुणे जा रहे थे. तब यह वारदात उजागर हुई. अरमान कोहली ने लोनावला ग्रामीण पुलिस थाने में आकर यह शिकायत दर्ज कराई थी कि ल्यूमिनियर पनेरई कंपनी की उनकी घड़ी चोरी हो गई है. इस घड़ी की कीमत अरमान ने FIR में 8 से 10 लाख रुपए बताई है.
फिलहाल अरमान के इस शिकायत पर पुलिस ने धारा 381 के तहत मामला दर्ज किया है. जिसके बाद अब पुलिस यह दावा कर रही है कि तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घड़ी चुराने वाले अपराधी को जल्द से जल्द बेनकाब किया जाएगा.