बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों का चुनाव बहुत सोच समझ कर और बहुत समझदारी के साथ करते हैं. बिग बी को अपनी फिल्म में लेना कितना मुश्किल होता है ये समझने के लिए आपको मशहूर फिल्म निर्देशक आर बाल्की की बात सुननी चाहिए. अमिताभ बाल्की की तीन फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन फिर भी उनका कहना है कि अमिताभ को किसी फिल्म में कास्ट करना बहुत मुश्किल है.
बाल्कि ने बताया कि आप आखिरी वक्त तक ये कह नहीं सकते कि वह फिल्म साइन करेंगे या नहीं. अमिताभ बाल्कि की फिल्म चीनी कम (2007), पा और शमिताभ (2015) में काम कर चुके हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बाल्कि ने अपनी फिल्म शमिताभ के बारे में कहा, "ऐसा लगता है कि वो कल ही फ्लॉप हुई थी. बात हमेशा ये नहीं होती है कि कोई फिल्म चलेगी या नहीं, कई बार बात ये होती है कि आपको उस सफर के बारे में क्या याद रह जाता है. शमिताभ कुछ ऐसा था जो पहले किसी ने नहीं किया था."
उन्होंने कहा, "हो सकता है कि हम गलत हो गए लेकिन हम अब भी उस अनुभव को याद करते हैं. ये हिंदी सिनेमा की सबसे महान आवाज के लिए एक सम्मान था, और वो आवाज मिस्टर बच्चन की है. मुझे दुख है कि हमने जिस ट्रिब्यूट के साथ फिल्म बनाई थी वैसे ये चली नहीं." शमिताभ एक ऐसे लड़के की कहानी है जो अपनी आवाज से किसी दूसरे शख्स को बनाने का फैसला करता है. अमिताभ ने एक फेल एक्टर की भूमिका निभाई थी.
Bigg Boss: विशाल से मिलने के सवाल पर बोलीं मधुरिमा- मुझे नहीं किया कोई कॉल, नहीं मिलेंगे कभी
थप्पड़ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, तापसी ने लोगों से की इस बात की अपील
ये होंगी अमिताभ की आने वाली फिल्में
अमिताभ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनके पास उम्र के इस पड़ाव में भी प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है. बिग बी जल्द ही फिल्म गुलाबो सिताबो और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे. ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं गुलाबो सिताबो में बिग बी के साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे.