फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. सुपरस्टार रजनीकांत को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खबर है कि रजनी अपनी फिल्म Annathe की शूटिंग कर रहे थे, जिसके दौरान उन्हें ब्लड प्रेशर की दिक्कत होने लगी. बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक और डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा बीते दिनों ही अस्पताल से डिसचार्ज हुए थे. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद वह कुछ समय तक अस्पताल में भर्ती थे.
रजनीकांत हुए अस्पताल में एडमिट, हैदराबाद में कर रहे थे शूटिंग
सुपरस्टार रजनीकांत को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खबर है कि रजनी अपनी फिल्म Annathe की शूटिंग कर रहे थे, जिसके दौरान उन्हें ब्लड प्रेशर की दिक्कत होने लगी. इस फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों पहले बंद कर दी गई थी. कारण था क्रू के 8 लोगों का कोरोना पॉजिटिव होना. रजनीकांत का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था, लेकिन ब्लड प्रेशर की दिक्कत थी.
रेमो डिसूजा की पत्नी ने सलमान को बताया फरिश्ता, लिखा- मुश्किल वक्त साथ देने का शुकिया
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक और डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा बीते दिनों ही अस्पताल से डिसचार्ज हुए थे. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद वह कुछ समय तक अस्पताल में भर्ती थे. अब उनकी सेहत काफी बेहतर है और इलाज के दौरान उन्हें सलमान खान का सपोर्ट मिला जिसके लिए अब रेमो की पत्नी लिजैल ने इसके लिए दबंग खान का शुक्रिया अदा किया है.
दुल्हन बनीं गौहर खान की पहली तस्वीर आई सामने, जैद दरबार संग दिए पोज
बिग बॉस 7 की विनर रहीं गौहर खान और जैद दरबार की प्रीवेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. हर फंक्शन में दोनों परफेक्ट दिखे. अब दोनों की दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में फर्स्ट फोटो सामने आ गई हैं.
बैटमैन-सुपरमैन का जमाना गया, इन फिल्मों में दिखा 'लेडी सुपरहीरो' का दम
जब भी सुपरहीरोज की बात आती है तो दिमाग में सीधे तीन नाम दौड़ते हैं- बैटमैन, सुपरमैन और स्पाइडरमैन. चौथे के रूप में आप आयरन मैन को भी गिन सकते हैं. लेकिन अब जमाना बदल गया है. बैटमैन-स्पाइडरमैन को छोड़ दर्शक वंडर वुमन और कैप्टन मार्वल की बात कर रहे हैं. अब लेडी सुपरहीरोज को लेकर भी खूब चर्चा होने लगी हैं.
New Haryanvi Song: सपना चौधरी के नए गाने पर फिदा हुए फैन्स, 5 दिन में 62 लाख से ज्यादा व्यूज
हरियाणवी गानों की क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी का नया गाना (New Haryanvi Song) सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस गाने के बोल हैं 'चटक-मटक' (Chatak Matak). इस गाने के वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गेटअप में दिख रही हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.