
एक्टर से लोकसभा सांसद बने अनुभव मोहंती (Anubhav Mohanty) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. अनुभव बीजेडी सांसद हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं. अनुभव ने साल 2014 में उड़िया फिल्मों की एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी (Varsha Priyadarshini) से शादी की थी. अब दोनों के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. इस मामले के चलते दोनों का नाम सुर्खियों में छाया हुआ है.
8 साल से नहीं किया सेक्स
अनुभव और वर्षा ने साल 2014 में शादी की थी. हालांकि शादी में दिक्कतें आने के बाद अनुभव मोहंती ने पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी. इस याचिका में उन्होंने कहा था कि शादी के आठ साल बीत जाने के बाद भी वर्षा उनके साथ यौन संबंधों और स्वाभाविक दांपत्य जीवन की अनुमति नहीं देती हैं. अब इस मामले पर हाल ही में कोर्ट ने एक बड़ा आदेश दिया है.
कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
कटक के एडीजेएम कोर्ट ने अनुभव मोहंती की याचिकाओं पर बड़ा फैसला सुनाते हुए वर्षा प्रियदर्शनी को आदेश दिया है कि वह दो महीने के अंदर अनुभव के पैतृक घर को खाली कर दें. वहीं अनुभव मोहंती को हर महीने 30 हजार रुपये गुजारे के लिए वर्षा को देने के भी निर्देश दिए हैं. अब मोहंती के ट्विटर पोस्ट को देखकर लगता है कई वह अपने दर्द को हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप के दर्द से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
खुद को जॉनी डेप से जोड़कर देख रहे अनुभव?
हाल ही में हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉनी डेप ने अपनी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा लड़ा था. छह हफ्ते चले इस मामले के अंत में जॉनी को जीत हासिल हुई. केस से जुड़े तमाम गवाहों ने जॉनी और एम्बर की जिंदगी से जुड़े शॉकिंग खुलासे किए थे. इसके बाद जूरी एम्बर पर 15 मिलियन डॉलर यानी लगभग 116 करोड़ का जुर्माना लगाया. वहीं जॉनी को 2 मिलियन डॉलर एम्बर को देने का आदेश दिया था.
इस मामले के खत्म होने के बाद अनुभव मोहंती जॉनी डेप का सपोर्ट करते नजर आए. उन्होंने जॉनी के सपोर्ट में ट्वीट लिखा था, 'मैं खुश हूं इस मामले का फाइनल फैसला देखकर. लेकिन मैं सोच रहा हूं कि जॉनी डेप ने जो भी कुछ इन इल्जामों की वजह से खोया है उसका 0.01% भी कोई उन्हें कैसे लौटा सकता है. मुझे भारत के मासूम लोगों को देर से मिलने वाले न्याय पर शर्म आती है. #JusticeDelayedIsJusticeDenied.'

Aashram 3 Review: भगवान बनने के चक्कर में बॉबी देओल का चार्म पड़ा फीका, बेहद स्लो है सीरीज की रफ्तार
याचिका में लगाए थे ये आरोप
अनुभव मोहंती ने कहा था कि वर्षा के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने के गंभीर प्रयास किए हैं, लेकिन इसमें उन्हें हमेशा निराशा ही मिली. वहीं वर्षा ने भी अपनी ओर से एक याचिका दायर की थी. इस याचिका में उन्होंने अनुभव मोहंती पर मां बनने के अधिकारों से वंचित करने का आरोप लगाया गया. साथ ही वर्षा ने आरोप लगाया कि अनुभव आदतन शराबी हैं और उनके कई अफेयर्स भी हैं.
पिछले काफी समय से सांसद अनुभव मोहंती अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में सोशल मीडिया पर बात भी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो में पत्नी वर्षा के साथ यौन संबंध का भी जिक्र किया था. मोहंती ने कहा था कि पिछले आठ सालों से वह अपनी पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी के साथ पारिवारिक कलह के चलते शारीरिक संबंध नहीं बना सके हैं. उन्होंने कहा था कि इसकी वजह से वह मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं और उनके राजनीतिक जीवन पर भी इसका असर पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा था कि वह पत्नी से तलाक लेना चाहते हैं.
KK Death Reason: मौत से पहले KK को हो गया था अनहोनी का अंदाजा? स्टेज पर जाने से किया था इनकार
मोहंती की इस बात के बाद वर्षा प्रियदर्शिनी ने भी सोशल मीडिया के जरिए सांसद उनपर घरेलू हिंसा और नाजायज संबंध रखने का आरोप लगाया था. साथ ही एक्ट्रेस ने पति अनुभव मोहंती के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज करवा दिया था.
अनुभव मोहंती एक फेमस एक्टर हैं. उन्होंने कई उड़िया फिल्मों में काम किया है. अनुभव ने 2013 में ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) से राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. 2014 में ओडिशा सरकार ने मोहंती को राज्यसभा सांसद बनाया था.