scorecardresearch
 

मोनिका बेलुची को 'बॉन्ड गर्ल' कहलाना नापसंद

51 साल की इटेलियन एक्ट्रेस मोनिका बेलुची जल्द ही डेनियल क्रेग के साथ जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म 'स्पेक्टर' में आ रही हैं.

Advertisement
X
मोनिका बेलुची
मोनिका बेलुची

51 साल की इटेलियन एक्ट्रेस मोनिका बेलुची जल्द ही डेनियल क्रेग के साथ जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म 'स्पेक्टर' में आ रही हैं. मोनिका ने कहा, 'मैं 'बॉन्ड गर्ल' नहीं बल्कि एक सच्ची महिला हूं, इसीलिए मैं खुद को 'जेम्स बॉन्ड लेडी' और 'जेम्स बॉन्ड वूमन' कहलाना पसंद करती हूं.'

मोनिका अभी तक की सबसे उम्रदराज महिला हैं जिन्हें जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. मोनिका कहती हैं, 'चीजें अभी बदल रही हैं, मैं फ्रांस में रहती हूं और नताली बाये, कैथरीन देनेउवे , इसाबेल हापॅर्ट, क्रिस्टीन स्कॉट थॉमस, शेर्लोट राम्पलिंग जैसी एक्ट्रेसेस अच्छा काम कर रही हैं.'

जेम्स बॉन्ड सीरीज की चौबीसवीं फिल्म 'स्पेक्टर' 20 नवंबर 2015 को हिंदी, इंग्लिश तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement