scorecardresearch
 

गायिका-अभिनेत्री मोनिका लेविस नहीं रहीं

अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मोनिका लेविस का निधन हो गया. वह 93 साल की थीं. मोनिका को चिक्वि टा बनाना कार्टून किरदार को आवाज देने के लिए जाना जाता है.

Advertisement
X
अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मोनिका लेविस
अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मोनिका लेविस

अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मोनिका लेविस का निधन हो गया. वह 93 साल की थीं. मोनिका को चिक्वि टा बनाना कार्टून किरदार को आवाज देने के लिए जाना जाता है. वेबसाइट 'Variety.com' के अनुसार, लेविस का निधन शुक्रवार को कैलिफोर्निया के वुडलैंड हिल्स स्थित उनके मकान में हुआ.

लेविस शिकागो के एक संगीतकार परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उनके पिता एक जाने माने संगीतकार थे और वह बचपन से ही अपनी मां से गायन की शिक्षा ले रही थीं. बाद में लेविस परिवार न्यूयार्क में बस गया था.

लेविस ने 17 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी थी और परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए एक रेडियो में काम करना शुरू किया था. उन्होंने 'अर्थक्वै क', 'चार्ली वैरिक', 'नंजियो' और 'द स्टिंग 2' में काम किया था.

लेविस के दो बेटे रॉकी और माइक तथा तीन पोते-पोतियां हैं.

Advertisement
Advertisement