scorecardresearch
 

मालदीव में जेट स्की का मजा ले रहे Taimur Ali Khan, मां Kareena Kapoor Khan ने शेयर की फोटो

बीते वीकेंड करीना कपूर खान को मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर दोनों बच्चों (जेह और तैमूर) संग स्पॉट किया गया था. इनके साथ बहन करिश्मा कपूर भी नजर आई थीं. वह भी अपने दोनों बच्चों को मालदीव वेकेशन पर लेकर गई हुई हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मालदीव में हैं करीना
  • बच्चों संग एन्जॉय कर रही हैं एक्ट्रेस
  • बहन करिश्मा कपूर हैं साथ

ऐसा लग रहा है कि करीना कपूर खान अपने बच्चों संग मालदीव में जमकर वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. करीना की सोशल मीडिया पर पोस्ट्स इस बात का सबूत हैं. करीना ने एक बार फिर अपने फैन्स को होली ट्रीट देते हुए बड़े बेटे तैमूर अली खान की मालदीव से फोटो शेयर की है. इस फोटो में तैमूर वॉटर स्कूटर (जेट स्की) चलाते नजर आ रहे हैं. चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है और लाइफ सेविंग जैकेट पहनी हुई है. फोटो शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा कि यह मेरा छोटा डेयर डेविल है. मैं इससे बहुत प्यार करती हूं. तैमूर पानी में पूरी तरह भीगे नजर आ रहे हैं. करीना ने तैमूर की फोटो के साथ लाल रंग की हार्ट इमोजी भी बनाई है. 

करीना ने शेयर की तैमूर की फोटो
बीते वीकेंड करीना कपूर खान को मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर दोनों बच्चों (जेह और तैमूर) संग स्पॉट किया गया था. इनके साथ बहन करिश्मा कपूर भी नजर आई थीं. वह भी अपने दोनों बच्चों को मालदीव वेकेशन पर लेकर गई हुई हैं. समायरा और कियान भी इस वेकेशन को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. करीना ने बीते दिन तैमूर और कियान की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे समंदर किनारे भागते नजर आ रहे थे. 

करीना कपूर ने शेयर की फोटो

फैन्स करीना और करिश्मा के इस वेकेशन की और तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है कि करीना और भी मोमेंट्स शेयर करें, जिससे उन्हें भी उनकी मस्ती के बारे में पता चले. हाल ही में करीना और करिश्मा की सबसे अच्छी दोस्त नताशा पूनावाला ने सोशल मीडिया पर मोनोकनी में फोटोज शेयर की थीं. उन्होंने बताया था कि यह दोनों बहनों संग उनका जल्दी वाला वेकेशन है. करीना मोनोकनी में नजर आई थीं. वहीं करिश्मा ने ब्लैक मोनोकनी पहनी हुई थी. 

Advertisement

समंदर किनारे जेह संग खेलती नजर आईं Kareena Kapoor Khan, ब्लैक मोनोकनी में बिखेरा जलवा

इसके अलावा करीना कपूर खान ने बेटे जेह संग भी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों मां-बेटे समंदर किनारे बैठे नजर आ रहे थे. जेह रेत से खेल रहे थे और करीना सामने सनसेट का आनंद ले रही थीं. इस फोटो को भी फैन्स ने काफी पसंद किया था. करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. 11 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म में वह एक अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी. इसके अलावा करीना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने वाली हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी. 

 

Advertisement
Advertisement