कोरोना के चलते दुनियाभर में वर्क फ्रॉम होम का नया ट्रेंड शुरू हो गया है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक को घर पर रहकर ही अपने काम खुद करने पड़ रहे हैं. मेकअप से लेकर स्टाइलिंग तक सेलेब्स खुद से ही सभी चीजें मैनेज कर रहे हैं. लेकिन इस मामले में सोहा अली खान काफी लकी रही हैं, क्योंकि उन्हें अपने घर में ही एक क्यूट लिटिल मेकअप आर्टिस्ट मिल गई है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो कौन है? तो बता दें कि सोहा की नई मेकअप आर्टिस्ट उनकी क्यूटीपाई बेटी इनाया नौमी खेमू हैं.
कोराना से जूझते समय में जब कैमरा के सामने जाते समय कई एक्ट्रेसेस खुद से ही अपना मेकअप कर रही हैं, तो वहीं सोहा की नन्ही बेटी अपनी मॉम को मेकअप करने में उनकी मदद करती हैं. इस बात की जानकारी सोहा ने खुद एक पोस्ट शेयर करके दी है.
इनाया खेमू ने किया सोहा का मेकअप
सोहा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इनाया संग एक क्यूट बूमेरंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में इनाया अपनी मॉम सोहा को लिपस्टिक लगाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन लिखा, "क्या आप मेरे नए मेकअप असिस्टेंट से मिले हैं?"
सोहा अपने क्यूटेस्ट बूमेरंग वीडियो में ट्रेडिशनल आउटफिट में काउच पर बैठी हुई नजर आ रही हैं, जबकि इनाया बेबी पिंक कलर के आउटफिट में दिख रही हैं.
सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू संग करीना कपूर खान की बॉन्डिंग, यूं बरसाया प्यार
यहां देखें Video
करण जौहर ने सेलिब्रेट की अपने बच्चों की बर्थडे पार्टी, बॉलीवुड के स्टार किड्स ने मचाई धूम
सोहा के वीडियो पर फैंस का खास रिएक्शन
सोशल मीडिया यूजर्स बेटी संग सोहा के खूबसूरत बॉन्ड को काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर अब तक 2 लाख 91 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. लोग कमेंट सेक्शन में इनाया को खूब प्यार दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "इन्नी कितनी क्यूट है." एक अन्य यूजर ने कहा, "बेबी गर्ल्स", एक दूसरे यूजर ने कहा, "यह शानदार है."
कुछ समय पहले भी सोहा ने इनाया का कुणाल खेमू के साथ डांस करते हुए एक प्यारा सा वीडियो साझा किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.