scorecardresearch
 

ब्रेक पर रहकर भी शाहरुख खान ने लूटी लाइमलाइट, ऐसे किया इम्प्रेस

नया साल आने वाला है और साल के पहले ही महीने में शाहरुख खान की फिल्म रिलीज हो रही है. बॉलीवुड फैन्स के लिए शाहरुख की 'पठान' इसलिए भी खास है क्योंकि वो आखिरी बार 4 साल पहले हीरो के रोल में दिखे थे. लेकिन दो फिल्मों के बीच इतने लंबे गैप के बावजूद वो लगातार रेलीवेंट बने रहे. आइए बताते हैं कैसे.

Advertisement
X
'पठान' में शाहरुख खान
'पठान' में शाहरुख खान

शाहरुख खान की 'पठान' नए साल यानी 2023 के पहले ही महीने में रिलीज होने वाली है. फिल्म का टीजर और दो गाने आ चुके हैं, ट्रेलर भी जल्द ही आने की उम्मीद है. इस फिल्म के लिए फैन्स इसलिए ज्यादा एक्साइटेड हैं क्योंकि शाहरुख लंबे समय बाद नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. 

'पठान' से पहले शाहरुख की पिछली फिल्म 'जीरो' दिसंबर 2018 में रिलीज हुई थी, यानी अब से ठीक 4 साल पहले. आनंद एल राय की इस फिल्म में शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर 'जीरो' फ्लॉप साबित हुई थी और इसके बाद फिल्मों से शाहरुख का ब्रेक शुरू हो गया. 

'जीरो' से पहले ही स्ट्रगल कर रही थीं शाहरुख की फिल्में
इससे पहले की कहानी ये है कि 2016 से ही शाहरुख की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करने लगी थीं. शाहरुख के करियर में पहली बार लगातार ऐसा हुआ कि उन्होंने लगातार 3 साल कम से कम एक फ्लॉप फिल्म दी हो. 

2016 में शाहरुख की 'फैन', 2017 में 'जब हैरी मेट सेजल' और 2018 में 'जीरो' फ्लॉप हुईं. इन तीन फिल्मों के बीच 'रईस' ही बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी टिकी, लेकिन इसका कलेक्शन भी एवरेज ही कहा जा सकता है, हिट नहीं. 'डियर जिंदगी' जरूर क्लियर हिट रही, लेकिन आलिया की इस फिल्म में शाहरुख का रोल लंबा कैमियो माना जाता है. इसलिए शाहरुख ने 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद जब कुछ महीने फिल्म न करने की बात कही तब उनके फैन्स परेशान हो गए कि कहीं बॉलीवुड के बादशाह पर, फिल्में न चलने का गहरा असर तो नहीं हो रहा! 

Advertisement
'जीरो' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक साल का ब्रेक प्लान किया था लेकिन कोरोना महामारी के आने से ये लंबा होता चला गया क्योंकि फिल्मों पर काम ऑलमोस्ट ठप्प हो चुका था. 'जीरो' की रिलीज के बाद शाहरुख ब्रेक पर गए और पूरे 2019 के साथ ऑलमोस्ट 2020 भी ये ब्रेक रहा. मगर नवंबर 2020 में खबर आ गई कि शाहरुख ने 'पठान' का शूट शुरू कर दिया है, जिसके बाद फैन्स की जान में जान आई. 

कुल मिलाकर शाहरुख दो-ढाई साल ही ब्रेक पर रहे और 2021 की शुरुआत उन्होंने 'पठान' के शूट से की. आधा साल बीतने के बाद वो राजकुमार हिरानी की 'डंकी' से जुड़ चुके थे और एटली की 'जवान' का शूट शुरू कर चुके थे. काम शुरू करते ही शाहरुख ने कमबैक की प्लानिंग भी शुरू कर दी और उन्होंने कुछ ऐसी चीजें कीं जो अब उनकी वापसी में बहुत मदद करने वाली हैं.  

शाहरुख के तीन कैमियो 
'जीरो' के बाद शाहरुख 'पठान' में ही लीड रोल करते दिखेंगे, लेकिन इससे पहले वो बड़ी स्क्रीन पर 3 बार नजर आ चुके हैं. इस साल जुलाई में वो आर माधवन की 'रॉकेट्री' में कैमियो करते दिखे, फिर अगस्त में आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' में. सितंबर में आई 'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख का कैमियो तो फिल्म की सबसे बड़ी हाईलाइट बन गया था. 

Advertisement
'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

शाहरुख की प्लानिंग का कमाल ये है कि भले उनके ये तीनों अपीयरेंस कैमियो थे, मगर वो फिल्म की कहानी में बहुत महत्वपूर्ण थे. तीनों कैमियो की क्लिप सोशल मीडिया पर्खूब वायरल हुईं और किंग खान की बड़ी वापसी के लिए फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई. 
 
इवेंट्स में आए नजर
एक्टिंग से ब्रेक के बीच शाहरुख कई इवेंट्स का हिस्सा रहे और इन इवेंट्स से उनकी तस्वीरें, वीडियो बयान लगातार चर्चा में बने रहे. उनके कमबैक के लिए टकटकी लगाए इंतजार कर रही जनता ये सब देखकर और एक्साइटेड होती रही. 2019 में नेटफ्लिक्स पर डेविड लेटरमैन के साथ शाहरुख का इंटरव्यू आया, जो खूब चर्चा में रहा. लॉकडाउन के बाद उन्हें एक कार कम्पनी के वर्चुअल इवेंट में, टीवी ब्रांड के प्रमोशनल इवेंट में और ऐसे ही कुछ अन्य मौकों पर भी देखा गया. 

डेविड लेटरमैन के इंटरव्यू में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

बीते कुछ दिनों में ही शाहरुख रेड सी फिल्म फेस्टिवल (कतर) और कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के साथ, मक्का में उमराह करते और वैष्णों देवी पहुंचे दिखे. इन सब चीजों से शाहरुख लगातार पब्लिक की नजरों में बने हुए हैं. और फुटबॉल वर्ल्ड कप में तो वो 'पठान' प्रमोट करने ही पहुंच गए.

Advertisement

फैन्स से सोशल मीडिया इंटरेक्शन
बड़ी स्क्रीन पर गायब रहते हुए शाहरुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे. लॉकडाउन के बीच एक वर्चुअल इवेंट 'आई फॉर इंडिया' (I For India) का हिस्सा बंटे हुए शाहरुख ने खास लॉकडाउन एंथम भी गाया और वीडियो में उनके छोटे बेटे अबराम खान भी साथ थे. इस ऑनलाइन अपीयरेंस के बाद तो शाहरुख के फैन्स क्रेजी ही हो गए थे. 

शाहरुख खान और अबराम खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

पिछले कुछ समय में शाहरुख ने #AskSRK सेशन करते हुए सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से भी काफी इंटरैक्ट किया है. 'पठान' के दोनों गाने आने के बाद से, सिर्फ दिसंबर में ही शाहरुख ऐसे दो सेशन कर चुके हैं. वो अपने फैन्स के सवालों के जवाब बहुत अच्छे से और मजेदार अंदाज में देते हैं, जिससे उनका माहौल सोशल मीडिया पर खूब बना रहता है. 

साउथ में कोलेबोरेशन
लॉकडाउन के बाद से वापिस पटरी पर लौटे फिल्म बिजनेस में, साउथ की फिल्मों का कमाल सब देख रहे हैं. लगातार इन फिल्मों की बॉलीवुड फिल्मों से तुलना पर बहसें और चर्चाएं चल रही हैं. ऐसे में शाहरुख का, डायरेक्टर एटली के साथ नई फिल्म 'जवान' अनाउंस करना, किसी मास्टरस्ट्रोक से कम नहीं था. 2022 के बीच में 'जवान' का अनाउंसमेंट वीडियो आया और जनता इसमें शाहरुख का एकदम डिफरेंट अवतार देखकर हिल गई.

Advertisement
'जवान' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'जवान' में शाहरुख के साथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा हैं, जो साउथ में बहुत बड़ी एक्ट्रेस हैं. विजय सेतुपति जैसा बेहतरीन कलाकार भी इस फिल्म में है. मतलब शाहरुख की फिल्म 'जवान' एक तरह से हिंदी सिनेमा और साउथ सिनेमा का बेस्ट लेकर आ रही है. फिल्म फैन्स के लिए ये एक बहुत जोरदार खबर रही.  

आर्यन के विवाद पर चुप्पी 
शाहरुख के कमबैक की खबरों के बीच एक बहुत बद विवाद भी हुआ और उनके बेटे आर्यन खान को क्रूज पर ड्रग पार्टी के मामले में अरेस्ट कर लिया गया. करीब एक महीना NCB की कस्टडी में रहे आर्यन को बेल भी मिली और आखिरकार कोर्ट की क्लीन चिट भी. इस पूरे केस में खबरें आती थीं कि शाहरुख और उनकी पत्नी बेटे के लिए काफी परेशान हैं. मगर इस पूरे एपिसोड में शाहरुख ने पब्लिक में या सोशल मीडिया पर कुछ भी बयानबाजी करने की बजाय, गरिमामय चुप्पी बनाए रखी. आखिरकार कानूनी रूप से आर्यन पाक साफ होकर छूटे और इससे सिर्फ शाहरुख फैन्स ही नहीं, बाकी जनता में भी उनके लिए काफी सम्मान बढ़ा. 

दुनिया के कई देशों में लोग भारत को शाहरुख के चेहरे से पहचानते हैं और उनकी ग्लोबल फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. जिस आदमी ने फिल्मों को 30 साल देकर ऐसी रेपुटेशन बनाई हो, उसकी ग्रैंड वापसी का इंतजार भला किस सिनेमा फैन को बेसब्री से नहीं होगा! 25 जनवरी को शाहरुख की 'पठान' थिएटर्स में रिलीज होनी है और अभी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने बाकी है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्रेजेंस से लेकर बड़े इवेंट्स में मौजूदगी तक, हर चीज से शाहरुख के लिए जनता की एक्साइटमेंट बढ़ रही है. 'पठान' का ट्रेलर आने के बाद तो उनका ये भौकाल एकदम चरम पर होगा, जो फिल्म को यकीनन हिट बनाने में मदद करेगा.

 

Advertisement
Advertisement