scorecardresearch
 

30 years of Shah Rukh Khan: 'सालों से अटकी 'माचो' पठान हुई पूरी', शाहरुख खान ने सुनाई ड्रीम प्रोजेक्ट के पीछे की कहानी

शाहरुख खान इंस्टाग्राम लाइव पहली बार आए. फैन्स से रूबरू हुए. फिल्मी करियर, पहली मूवी, एक्स्पीरियंस, करण जौहर और आदित्य चोपड़ा संग काम करने का अनुभव, मोटिवेशन, निभाए गए किरदारों से लेकर आने वाली फिल्म 'पठान' को लेकर भी किंग खान ने खुलकर बात की.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहरुख खान के इंडस्ट्री में 30 साल पूरे
  • पहली बार किया इंस्टाग्राम लाइव

शाहरुख खान अपने समय के बादशाह रहे हैं. इंडस्ट्री में इन्हें रोमांटिक हीरो का टाइटल मिला हुआ है. एक्ट्रेसेस के बीच भी इनका चार्म अलग ही रहा है. स्क्रीन पर आते ही जो शाहरुख रोमांस का तड़का लगाते नजर आते है. वह अबतक तो कोई हीरो नहीं लगा पाया. उनकी तो कोई टक्कर भी नहीं कर पाया. 25 जून को फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह बॉलीवुड में अपने 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. फैन्स भी उनकी खुशी में काफी खुश हैं. 

इस मौके पर शाहरुख खान इंस्टाग्राम लाइव पहली बार आए. फैन्स से रूबरू हुए. फिल्मी करियर, पहली मूवी, एक्स्पीरियंस, करण जौहर और आदित्य चोपड़ा संग काम करने का अनुभव, मोटिवेशन, निभाए गए किरदारों से लेकर आने वाली फिल्म 'पठान' को लेकर भी किंग खान ने खुलकर बात की. फैन्स के सवालों का दिल खोलकर जवाब दिया. इंस्टाग्राम लाइव सेशन के आखिर में 'पठान' से जुड़ी एक कहानी भी सुनाई, और बताया कि क्यों यह प्रोजेक्ट शाहरुख खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

किंग खान ने सुनाई कहानी
शाहरुख खान ने कहा, "मैं एक स्टोरी आप सभी को 'पठान' से जुड़ी बताना चाहता हूं. मुझे याद है कि सिद्धार्थ आनंद मुझे पिछले एक साल से काफी सारी फिल्में नैरेट कर रहे थे, लेकिन समय न होने के कारण हम साथ में काम नहीं कर पा रहे थे. कोई भी प्रोजेक्ट हम फिगरआउट नहीं कर पा रहे थे. सिद्धार्थ कई सालों से बोल रहे थे कि वह टाइटल 'पठान' पर फिल्म बनाना चाहते हैं. वह कहते थे कि सर 'पठान' पिक्चर अभी रेडी करनी है. सिद्धार्थ और मैंने जितनी भी फिल्में डिसकस कीं, वह कोई भी काम नहीं कर पाईं. फिर एक दिन सिद्धार्थ का मुझे मैसेज आया कि सर हमारे बीच कोई भी प्रोजेक्ट सही बैठ नहीं पाया, मेरे पास टाइटल है 'पठान'. आप इसे रखिए और जब हो इसपर फिल्म बनाइए. मेरे पास आज भी सिद्धार्थ का यह मैसेज है." 

Advertisement

Shah Rukh Khan Pathaan New Look: शाहरुख खान के इंडस्ट्री में 30 साल पूरे, पठान से सामने आया नया लुक, फैंस ने बताया- Blockbuster

"कुछ सालों बाद, जब यह कोविड 19 कुछ हद तक खत्म हो गया, तब आदित्य चोपड़ा और मैं मिले. तब आदित्य ने कहा कि सिद्धार्थ 'पठान' बनाना चाहते हैं. 'पठान' की लंबी जर्नी रही है, जब मैं और सिद्धार्थ साथ में काम करना चाहते थे और इस फिल्म के जरिए हम दोनों एक प्रोजेक्ट से जुड़े. माशाआल्लाह स्क्रिप्ट तैयार हुई. कुछ महीनों बाद यह फिल्म थिएटर्स में आ जाएगी. यह एक प्रोजेक्ट है, जिससे मैं, सिद्धार्थ और आदित्य कई सालों बाद एक साथ जुड़े हैं. तीनों का बहुत पुराना सपना इस फिल्म को साथ करने के जरिए पूरा हो रहा है. फिल्म के लिए काफी तैयार करनी पड़ी. मसल्स बनाने पड़े, बॉडी पर काम करना पड़ा, 'पठान' नहीं मैं इसे 'माचो पठान' कहूंगा. फैन्स इस फिल्म के जरिए एक नया अवतार देखेंगे. मैं सभी फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, इतना प्यार देने के लिए."

 

Advertisement
Advertisement