scorecardresearch
 

'पठान' ने करवाया पाकिस्तान में बवाल! चोरी से चल रहे शोज हुए हाउसफुल, कंपनी पर लिया गया एक्शन

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' दुनिया भर में जोरदार कमाई कर रही है. लेकिन पाकिस्तानी जनता ये फिल्म देखने से चूक रही है. इसकी वजह है कि वहां इंडियन फिल्में ऑफिशियली बैन हैं. लेकिन एक कंपनी ने गैर-कानूनी तरीके से पाकिस्तान में 'पठान' के शोज अरेंज किए. इसकी जानकारी मिलने के बाद सिंध का फिल्म सेंसर बोर्ड हरकत में आ गया है.

Advertisement
X
'पठान' में शाहरुख खान
'पठान' में शाहरुख खान

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म 'पठान' दुनिया भर में धमाल मचा रही है. जल्द ही वर्ल्डवाइड 800 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार 'पठान', इंडिया में सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. ओवरसीज मार्किट में भी फिल्म का बिजनेस बॉलीवुड का टॉप रिकॉर्ड तोड़ चुका है. 4 साल बाद बतौर हीरो स्क्रीन पर लौटे शाहरुख खान का ये धमाका सिर्फ भारत ही नहीं, विदेशी मीडिया में भी चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. मगर शाहरुख के सबसे तगड़े फैन-बेस में से एक, पड़ोसी देश पाकिस्तान में, उनकी फिल्म 'पठान' ने बवाल खड़ा कर दिया है. 

पाकिस्तान का बॉलीवुड से कनेक्शन बहुत पुराना और मजबूत रहा है. मुंबई में बनी फिल्में वहां जबरदस्त कमाई करती रही हैं. शाहरुख खान, पाकिस्तान में सबसे पॉपुलर बॉलीवुड स्टार्स में से एक हैं. लेकिन दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आने के बाद जब पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को बॉलीवुड में काम करने से बैन कर दिया गया, तो वहां भी बदले में इंडियन फिल्में दिखाने पर बैन लगा दिया गया.

यही वजह है कि पाकिस्तान के शाहरुख फैन्स 'पठान' के लिए जबरदस्त एक्साइटेड होने के बावजूद,अपने देश में ये फिल्म नहीं देख पा रहे. मगर पाकिस्तान की एक इवेंट कंपनी ने 'जुगाड़' से कराची में 'पठान' दिखाने की कोशिश शुरू की. और अब इस हरकत पर सिंध सेंसर बोर्ड एक्शन में आ गया है. आइए बताते हैं क्या है मामला... 

पाकिस्तान में 'पठान' की गैर-कानूनी स्क्रीनिंग
शाहरुख खान की 'पठान' ऑफिशियली पाकिस्तान में नहीं रिलीज हुई है. लेकिन कुछ दिन पहले पाकिस्तान में दो बड़े फेसबुक पेज पर, कराची में गैर-कानूनी रूप से 'पठान' की स्क्रीनिंग के लिए टिकट बेचने की बात सामने आई. ऊपर से ये स्क्रीनिंग भी कराची के वी आई पी एरिया, डिफेन्स हाउसिंग अथॉरिटी में रखी गई. एक ऐड में कहा गया कि 900 पाकिस्तानी रुपये (करीब 265 भारतीय रुपये) में 'पठान' का एक शो देखा जा सकता है. पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों पर लगे बैन के बावजूद पायरेसी के भरोसे लोग शाहरुख खान की फिल्में खूब देखते रहे हैं. वहां से बॉलीवुड फिल्मों की पायरेटेड डीवीडी मिलने के मामले सामने आते रहे हैं. 

Advertisement

डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब फिल्म की क्वालिटी और शो के वेन्यू वगैरह को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स की दिलचस्पी बढ़ी तो उन्हें एक फोन नंबर पर बात करने को कहा गया. जानकारी में सामने आया कि 'पठान' की स्क्रीनिंग करवा रही कंपनी का नाम 'फायरवर्क इवेंट्स' है. लेकिन सोशल मीडिया सर्च में पता चला की ये कंपनी यूके बेस्ड है और इसने सोशल मीडिया पर किंग चार्ल्स के कोरोनेशन के प्लान शेयर किए हुए थे. 

इसके बाद सामने आया कि शनिवार के लिए 'पठान' की इस 'जुगाड़' स्क्रीनिंग के सारे शोज बिक चुके हैं इसलिए रविवार को कुछ एक्स्ट्रा शोज रखे गए हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि शाहरुख की फिल्म को 'प्रोजेक्टर स्क्रीन' पर दिखाया जाना था. बाद में लोगों की दिलचस्पी बढ़ने और इस स्क्रीनिंग की डिटेल्स पब्लिक में फैल जाने के बाद फेसबुक पेज ही डिलीट पाए गए.

एक्शन में आया सिंध सेंसर बोर्ड 
मीडिया रिपोर्ट्स में 'पठान' की गैर-कानूनी स्क्रीनिंग की रिपोर्ट सामने आने के बाद, सिंध फिल्म सेंसर बोर्ड ने प्राइवेट स्क्रीनिंग के टिकट बेच रहे फेसबुक पेज की जांच शुरू कर दी है. बोर्ड ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि जब तक वो किसी फिल्म को पब्लिक स्क्रीनिंग के लिए सर्टिफाई नहीं करते, तब तक कोई व्यक्ति इसकी पब्लिक या प्राइवेट स्क्रीनिंग नहीं करवा सकता. 

Advertisement

बोर्ड ने 'पठान' की प्राइवेट स्क्रीनिंग करवा रही कंपनी फायरवर्क इवेंट्स को फिल्म स्क्रीनिंग के नियम और उल्लंघन की सजा बताते हुए तुरंत फिल्म के शोज कैंसिल करने को कहा है. गैर कानूनी स्क्रीनिंग पर 3 साल की जेल और 1 लाख पाकिस्तानी रुपये के फाइन का प्रावधान है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि सेंसर बोर्ड की इस फाइनल वार्निंग के बाद कंपनी ने 'पठान' की प्राइवेट स्क्रीनिंग बंद कर दी है. 

जहां दुनिया भर में 'पठान' के लिए जनता क्रेजी हुई जा रही है, वहीं पड़ोसी मुल्क में शाहरुख की दीवानी जनता फिल्म देखने के लिए बेचैन है. सोशल मीडिया पर भी 'पठान' के लिए एक्साइटेड पाकिस्तानी फैन्स खूब माहौल बनाए हुए हैं और बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की दमदार वापसी को सलाम कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement