किसी स्टार का जन्मदिन हो और उस मौके पर उसकी फिल्म रिलीज हो जाए तो इससे बड़ा गिफ्ट उस कलाकार के लिए और क्या हो सकता है. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस कृति सेनन की जिनका जन्मदिन 27 जुलाई को आता. कृति के जन्मदिन से एक दिन पहले ही उनकी फिल्म ‘मिमी' को नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा ने रिलीज कर दिया. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि ऐसा करना मजबूरी बन गया था, क्योंकि ये फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होनी थी लेकिन वक्त से पहले ही ये फिल्म लीक हो गई. इसी चलते फिल्म को कृति सेनन के जन्मदिन के पास ही रिलीज करना पड़ा. खैर सच्चाई जो भी हो लेकिन ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं.
कृति को मिला स्पेशल गिफ्ट
सरोगेसी के विषय पर आधारित इस फिल्म में कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी के अलावा मनोज पहवा और सुप्रिया पाठक की भी अहम भूमिका है. लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो एक अमेरिकन कपल के लिए सरोगेसी से मां बनती है.
आजतक से बात करते हुए कृति सेनन कहती हैं कि ‘ये फिल्म मेरे लिए बहुत मायने रखती है और पिछले ढाई साल से मुझे ऐसा लगता है कि जैसे ये फिल्म मेरे अंदर है. तो हमारा ये बच्चा (फिल्म) समय से पहले ही आ गया है और इसने आते ही तहलका मचा दिया है. मुझे नहीं लगता है कि मुझे इससे अच्छा कोई और बर्थडे गिफ्ट मिल सकता था.’
Mimi Review: काम ना आई कृति-पंकज की एक्टिंग, एआर रहमान के गानों ने दिखाए जज्बात
फिल्म के रिस्पॉन्स पर कृति ने कही ये बात
फिल्म रिस्पॉन्स के बारे में बात करते हुए कृति सेनन कहती हैं कि ‘मुझे बेहद खुशी हो रही है ये कहते हुए कि दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद रही है और लोग अपनी फैमिली के साथ बैठकर ये फिल्म देख रहे हैं. मुझे बहुत सारे फोन आ रहे हैं इस फिल्म को लेकर. इस फिल्म को देखकर लोग साथ में हंस रहे हैं और रो रहे हैं, तो मुझे पहली बार बहुत अच्छा लग रहा है लोगों को इस तरह रोते हुए देखकर.’
मिमी में कृति सेनन एक राजस्थानी लड़की के किरदार में हैं. अपनी उस भाषा के बारे में बात करते हुए कृति कहती हैं कि ‘मुझे बहुत मजा आता है जब मुझे किसी प्रांतीय भाषा वाला रोल दिया जाता है, क्योंकि ये भाषा आपके कैरेक्टर को दूसरे कैरेक्टर से अलग कर देती है. सही मायने में मुझे मुझसे भी अलग कर देती है. दूसरी बात ये कि जब आपकी किसी कैरेक्टर में भाषा बदल जाती है तो एक एक्टर के तौर पर आपका आधा काम तो वैसे ही आसान हो जाता है. तीसरी और सबसे अहम बात ये है कि मेरे कैरेक्टर में हमने बहुत ही देसी राजस्थानी भाषा नहीं रखी है. हमने हल्फी-फुल्की राजस्थानी रखी है ताकि दर्शकों को मेरी बात आसानी से समझ आ सके.’
फिल्म में बच्चे से बनी बॉन्डिंग
इस फिल्म में जिस बच्चे ने मिमी के बेटे के किरदार निभाया था उसके बारे में बात करते हुए कृति सेनन कहती हैं कि ‘उस बच्चे को आज भी पता नहीं है कि मेरा असली नाम कृति है, वो मुझे सेट पर मिमी ही बुलाता था. मैंने भी सेट पर कभी उसे मालूम नहीं पड़ने दिया कि मेरा असली नाम क्या है. दूसरा मुझे लक्ष्मण सर ने स्पेशली कहा कि आप इस बच्चे के साथ इतनी अच्छी बॉन्डिंग कर लो कि ये सेट पर अपनी असली मां के अलावा आपको ही ढूंढे, तो हमारा बॉन्ड बहुत ही अच्छा बन गया था.’
सुप्रिया पाठक संग कैसी है कृति सेनन की बॉन्डिंग? बोलीं- वो मेरी मां जैसी हैं
कृति आगे कहती हैं कि ‘मुझे ऐसा लगता था कि बच्चों के साथ एक्टिंग करना बहुत आसान है. लेकिन सच तो ये है कि बच्चों के साथ एक्टिंग करना बहुत मुश्किल काम होता है, क्योंकि जब आप उनके साथ एक्टिंग करते हो तो आपको अपनी एक्टिंग के साथ उनकी एक्टिंग पर भी ध्यान देना पड़ता है और उनकी हेल्प करनी पड़ती है. दूसरा वो एक विदेशी बच्चा था, जिसे आपकी भाषा नहीं आती है तो ऐसे में साथ में एक्टिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है. तीसरा उस बच्चे ने पहले कभी जीवन में एक्टिंग नहीं थी तो उसके लिए कैमरे के सामने एक्टिंग करना एक नया एक्सपीरियंस था. मैं आपको अपने एक सीन की शूटिंग के बारे में बताती हूं जहां एक सीन के दौरान वो बच्चा मेरे सीने से लगकर सच में सो गया था और हमने पूर शूटिंग उसके सोते-सोते हुए ही पूरी की.’
लुका छुपी 2 में होंगी कृति?
अपनी आने वाली फिल्म ‘लुका छुपी 2’ के बारे में बात करते हुए कृति सेनन कहती हैं कि ‘इस बारे में तो लक्ष्मण सर ही आपको सही जानकारी दे सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि लक्ष्मण सर उस फिल्म को लेकर कुछ काम तो जरूर कर रहे हैं. वो कब बनती है हमें भी उसका इंतजार है.’ वैसे कृति सेनन फिल्म गणपत में भी काम कर रही हैं. इसमें उनके हीरो टाइगर श्रॉफ होंगे.